Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश भाजपा में बड़ी सर्जरी की तैयारी, दिग्गजों पर गिर सकती है गाज

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (12:01 IST)
भोपाल। विधानसभा चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। कांग्रेस के हाथों मिली हार के बाद भाजपा में पार्टी नेताओं के बीच अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के बड़े नेताओं ने सीधे पार्टी की हार के लिए संगठन को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए।
 
नाराज नेताओं ने साफ कहा कि पार्टी संगठन की निष्क्रियता, पार्टी की गुटबाजी और भीतरघात के चलते हार का सामना करना पड़ा, वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हार को लेकर प्रदेश नेतृत्व से पूरी रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को जो रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें प्रदेश भाजपा के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए गए है।
 
इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह की जगह किसी अन्य को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि राकेशसिंह भी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी आलाकमान के सामने पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं। 
 
सूबे में बदले सियासी समीकरणों के बीच जबलपुर से लोकसभा सांसद राकेशसिंह अब लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरा ध्यान अपनी संसदीय सीट पर देना चाह रहे हैं। कमलनाथ कैबिनेट में जबलपुर से दो कैबिनेट मंत्री बनाए जाने और जबलपुर से आने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तनखा की विधानसभा चुनाव में महाकौशल समेत पूरे जबलपुर में सक्रियता भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह के लिए  परेशानी का सबब बन सकती है।
 
इस बार विधानसभा चुनाव में महाकौशल में भाजपा को कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। महाकौशल की कुल 38 सीटों में से कांग्रेस ने 25 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं बीजेपी को महज 13 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं अगर बात करें राकेशसिंह के गृह जिले जबलपुर की तो जिले में भी पार्टी का प्रदर्शन फीका रहा है। ऐसे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिंह के ऊपर इस बार अपनी ही संसदीय सीट जीतने को लेकर काफी दबाव है।
 
सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को शिवराजसिंह चौहान के दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी के आला नेताओं के सामने प्रदेश नेतृत्‍व को बदले जाने का मामला उठा। वहीं पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव का मन बना रहा है। पार्टी नेतृत्व प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री और सह-संगठन महामंत्री समेत पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को बदले जाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। 
 
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की भूमिका को लेकर भी पार्टी में पहले ही कई सवाल खड़े हो चुके हैं। वहीं सह-संगठन महामंत्री अतुल राय की विधानसभा चुनाव में भूमिका को लेकर भी कुछ सवाल पार्टी आला कमान तक पहुंचे हैं। ऐसे में पार्टी आलाकामन लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में भाजपा के संगठन को नए सिरे से तैयार करना चाह रहा है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

एक और प्रवासी श्रमिक को गोली मारी, प्रवासियों व कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा, कार नाले में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत

जम्मू कश्मीर में फिर मजदूर पर फायरिंग, क्यों निशाने पर हैं दूसरे राज्य के लोग?

मणिपुर में 11 साल की लड़की से छेड़छाड़ के बाद तनाव, तुइबोंग में कर्फ्यू के बीच हिंसा

भयावह हुआ दाना तूफान, एयरपोर्ट, स्कूल बंद, 190 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोगों को निकाला गया

આગળનો લેખ
Show comments