Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जब बाबूलाल गौर ने दिग्विजय के बेटे जयवर्धन को बताया मुख्यमंत्री!

जब बाबूलाल गौर ने दिग्विजय के बेटे जयवर्धन को बताया मुख्यमंत्री!

विशेष प्रतिनिधि

, रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (18:50 IST)
भोपाल। सियासत में अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का एक बयान फिर चर्चा में है। रविवार को भोपाल में एक सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में जब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह एक मंच पर आए तो बाबूलाल गौर ने जयवर्धन सिंह को प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का मुख्यमंत्री बता दिया है।
 
बाबूलाल गौर ने मंच से बोलते हुए कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री होने के नाते जयवर्धन प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के मुख्यमंत्री और मालिक हैं, वहीं कमलनाथ प्रदेश की 5 करोड़ जनता के मुख्यमंत्री और मालिक हैं।

अपने बयान के पीछे गौर ने खुद के नगरीय प्रशासन मंत्री होने के अनुभव को बताया, वहीं बाबूलाल गौर के बयान पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने उनका बड़प्पन बताया।
बाबूलाल गौर की राह पर चलने की दी सलाह : वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम में मंच से नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बाबूलाल गौर की खुलकर तारीफ करते हुए बाबूलाल गौर को अपने पिता दिग्विजय सिंह का दोस्त बताते हुए कहा कि बाबूलाल गौर के 45 साल के सियासी जीवन के अनुभव और कार्यशैली और अनुभवों से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है और हम बाबूलाल गौर की राह पर चलकर सफल हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हजारे के अनशन का 5वां दिन, ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम किया