उज्जैन। ट्रेन से अजमेर जा रहे एक मुस्लिम युवक और हिन्दू महिला को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में लव जिहाद के आरोप में ट्रेन से उतार लिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों को बाद जीआरपी थाने को सौंप दिया। यह घटना 14 जनवरी की है।
बजरंग दल का आरोप था कि मुस्लिम युवक महिला को बहला-फुसलाकर अजमेर ले जा रहा था। उन्होंने युवक पर लव जिहाद का भी आरोप लगाया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों के पारिवारिक मित्रों और परिजनों से पूछताछ की। साथ ही उनके माता-पिता के आने तक उन्हें थाने में ही बैठाकर रखा गया।
बताया जा रहा है कि बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जीआरपी एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि दोनों पारिवारिक मित्र हैं और एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं।
मुस्लिम व्यक्ति की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है, जो कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान का मालिक है। वहीं, महिला निजी स्कूल में पढ़ाती है। अशरफ हुसैन नामक व्यक्ति ने इस घटना की वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है।