Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शाजापुर की पहाड़ियों पर बनेगा भव्य मंदिर, हुआ शिला पूजन

शाजापुर की पहाड़ियों पर बनेगा भव्य मंदिर, हुआ शिला पूजन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 12 अगस्त 2024 (18:19 IST)
Baglamukhi Maa Tara Mahashaktipeeth: शाजापुर से करीब 16 किलोमीटर दूर ग्राम बिजाना की पहाड़ियों में स्थित मां बगलामुखी तारा महाशक्ति पीठ पर जल्द ही भव्य मंदिर आकार लेने जा रहा है। इस भव्य मंदिर में अष्टादश महाविद्याओं के साथ ही नीब करौरी बाबा के दर्शन होंगे। रविवार को मंदिर निर्माण के लिए यहां शिलापूजन किया गया। 
 
मंदिर का ‍शिलापूजन नारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक संत लोकेशानंद स्वामी, टिकोनवाले गुरुजी और पीठ के अधिष्ठाता पंडित कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाड़ा, पाठ्‍य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सैंधव, पूर्व डिप्टी कलेक्टर कौशल बंसल समेत बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। 
webdunia
ब्रह्मास्त्र विद्या का अनुष्ठान : श्री बगलामुखी तारा शक्ति पीठ के त्रिलोक शर्मा ने बताया कि यह पीठ अनादिकाल से स्वयंभू स्थापित है। इसका पुननिर्माण पंडित कैलाशचंद्र शर्मा द्वारा किया गया है। यहां श्री कुल और काली कुल 9-9 महाविद्याएं विराजित हैं। शर्मा ने बताया कि यह देश में एकमात्र ऐसा सिद्ध स्थान है, जहां बगलामुखी ब्रह्मास्त्र विद्या का अनुष्ठान किया जाता है।
 
उन्होंने बताया कि मंदिर के पास वाली पहाड़ी नीब करौरी बाबा का मंदिर बनाया जा रहा है। नक्काशीदार पत्थरों से बन रहे इस मंदिर में माताजी की प्रतिमाओं को विराजित किया जाएगा। आने वाले समय में यहां भव्य राम मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Mahindra Thar ROXX 15 अगस्त को होगी लॉन्च, यह हो सकती है कीमत