Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश में 2 पुल बहाए, एक पुल का तो उद्‍घाटन भी नहीं हुआ

आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश में 2 पुल बहाए, एक पुल का तो उद्‍घाटन भी नहीं हुआ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 30 अगस्त 2020 (21:08 IST)
सिवनी। पिछले 2 दिनों से जारी आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश (Pradesh News) में काफी तबाही मचाई है। सिवनी जिले में तो 2 बड़े पुल पानी के तेज बहाव में बह गए। आश्चर्य की बात तो यह है कि इनमें से एक पुल का तो उद्घाटन तक नहीं हुआ था, जिसकी लागत करोड़ों रुपयों में थी।
 
रविवार की सुबह जब भीमगढ़ गांव के लोग जागे तो तबाही का नजारा देखने को मिला छपारा से भीमगढ़ को जोड़ने वाला करोड़ों रुपए का पुल पूरी तरह बह गया।  बहे हुए पुल को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।
 
भारी बारिश से छपारा से भीमगढ़, पलारी केवलारी और मंडला को जोड़ने वाला पुल बहा ही साथ ही साथ सुनवारा का पुल भी उद्घाटन होने से पहले ही बह गया। नया पुल धनोरा तहसील के सुनवारा में प्रधानमंत्री सड़क योजना से 2 माह पहले ही तैयार किया गया था। पानी के तेज बहाव में नए पुल के परखच्चे उड़ गए और पूरा का पूरा पुल ही बह गया। यहां तक कि पुल के पिलहर भी टूट कर बह गए।
तेज बारिश के चलते सिवनी जिले में संजय सरोवर डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे जिसके बाद भीमगढ़ ग्राम और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए थे लेकिन कल रात से बारिश के तेवर कमजोर पड़ते ही रविवार की सुबह डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और फिलहाल सिर्फ एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। भीमगढ़ डैम का जलस्तर 517.60 मीटर पर बना हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लियोनल मेस्सी ने नहीं कराई Corona जांच, क्‍या बार्सिलोना से खत्‍म होगा रिश्‍ता...