Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगते ही कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों के नामों का एलान, आज CEC में लगेगी फाइनल मोहर

विकास सिंह
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (13:16 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने का काउंटडाउन शुरु हो गया है। चुनाव आयोग अब कभी चुनाव की तारीखों का घोषणा कर सकता है। संभावना है कि नंवबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में एक चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान होगा। ऐसे  में सियासी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों को अंतिम मुहर लगाने के मंथन में जुट गई है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अगले एक-दो दिन में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए आज शनिवार को दिल्ली में  कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है। बैठक में माना जा रहा है कि पार्टी करीब 100 विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा सकती है। 

इससे पहल दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी को दो दौर की बैठकों में टिकटों के दावेदारों पर चर्चा हो चुकी है। पार्टी अपनी पहली सूची में 100 से करीब उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है। 

कांग्रेस की पहली सूची के संभावित उम्मीदवार!
प्रत्याशी- विधानसभा
डॉ.गोविंद सिंह- लहार
अजय सिंह राहुल- चुरहट
रामनिवास रावत- विजयपुर
सज्जन सिंह वर्मा- सोनकच्छ
विजय लक्ष्मी साधौ- महेश्वर
हुकुम सिंह कराडा-शाजापुर
सचिन यादव- कसरावद
जयवर्धन सिंह-राघौगढ़
प्रियव्रत सिंह-खिलचीपुर
लक्ष्मण सिंह- चाचौड़ा
पीसी शर्मा-भोपाल दक्षिण-पश्चिम
आरिफ मसूद-भोपाल मध्य विधानसभा
आतिफ अकील-भोपाल उत्तर विधानसभा
मनोज शुक्ला-नरेला विधानसभा सीट
जितेंद्र डागा-हुजूर
रविंद साहू-गोविंदपुरा
संजय शुक्ला-इंदौर-1
चिंटू चौकसे या राजू भदौरिया-इंदौर-2
दीपक जोशी (पिंटू)-इंदौर-3
सत्यनारायण पटेल -इंदौर-5
जीतू पटवारी- राऊ
विशाल पटेल -देपालपुर
रीना बोरासी- सांवेर
अंतर सिंह दरबार-महू
सतीश सिकरवार-ग्वालियर पूर्व
प्रवीण पाठक-ग्वालियर दक्षिण
लाखन सिंह यादव-भितरवार
सुरेश राजे-डबरा
साहिब सिंह गुर्जर-ग्वालियर ग्रामीण
तरुण भनोट- जबलपुर पश्चिम
लखन घनघोरिया-जबलपुर पूर्व
विनय सक्सेना-जबलपुर उत्तर
संजय यादव-बरगी
जबलपुर कैंट-जगत बहादुर अन्नू
नीलेश अवस्थी-पाटन
कुणाल चौधरी- कालापीपल,
विपिन वानखेड़े- आगर
बाला बच्चन- राजपुर
कमलेश्वर पटेल- सिंहावल
शशांक भार्गव-विदिशा
सुखदेव पांसे-मुलताई
ओंकार सिंह मरकाम-डिंडौरी
हर्ष यादव-देवरी
अजब सिंह कुशवाह- सुमावली
घनश्याम सिंह- सेंवढ़ा
केपी सिंह-पिछोर
गोपाल सिंह चौहान- चंदेरी
विक्रम सिंह- राजनगर
आलोक चतुर्वेदी-छतरपुर
कल्पना वर्मा-रैंगांव
नीलांशु चतुर्वेदी-चित्रकूट
सुनील सराफ-कोतमा
हिना कांवरे-लांजी
डा योगेंद्र सिंह-लखनादौन
संजय शर्मा- तेंदूखेड़ा
निलय डागा- बैतूल
विजय चौरे-सौंसर
कमलेश शाह-अमरवाड़ा
सुनील उइके-जुन्नारदेव
प्रताप ग्रेवाल- सरदारपुर
पांछीलाल मेड़ा- धरमपुरी
महेश परमार- तराना
रामलाल मालवीय- घटि्टया
दिलीप गुर्जर- नागदा-खाचरोद
अजय टंडन- दमोह
राकेश मवई- मुरैना
मेवाराम जाटव- गोहद
फुंदेलाल मार्कों- पुष्पराजगढ़
नारायण सिंह पट्टा- बिछिया
शिवदयाल बागरी- गुन्नौर
फूल सिंह बरैया- भांडेर
प्रागीलाल जाटव- करैरा
रामचंद्र दांगी- ब्यावरा
नितेंद्र सिंह राठौर- पृथ्वीपुर
राजेन्द्र सिंह- अमरपाटन
सुरेंद्र सिंह शेरा- बुरहानपुर
किरन अहिरवार- जतारा
मुकेश नायक- पवई
हेमंत कटारे- अटेर
अभिजीत शाह- टिमरनी
रामकिशोर दोगने- हरदा
अनुभा मुंजारे- बालाघाट
मधु भगत -परसवाड़ा
केसर बिसेन-कटंगी
विवेक पटेल-वारासिवनी
संजय उईके-बैहर
दीपक जोशी-खातेगांव
वीरेंद्र रघुवंशी- शिवपुरी
यादवेंद्र सिंह-मुंगावली

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

આગળનો લેખ
Show comments