Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कमलनाथ का एक और चुनावी दांव, सरकार में आने पर 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट तक मिलेगी हाफ

कमलनाथ का एक और चुनावी दांव, सरकार में आने पर 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट तक मिलेगी हाफ
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 18 मई 2023 (17:30 IST)
Madhya Pradesh Political News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (madhya pradesh election 2023) की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने एक और बड़ा वादा प्रदेश की जनता से कर दिया है। गुरुवार को धार के बदनावर में पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने बड़ा चुनावी एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा और 200 यूनिट तक तक बिजली बिल माफ किया जाएगा।  

दरअसल मुफ्त बिजली देने का वादा कांग्रेस का सफल चुनावी फॉर्मूला है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी कमलनाथ ने अपने घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली का कार्ड खेला था। वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गृह ज्योति योजना के माध्यम से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था और चुनावी परिणाम बताते है कि जनता ने खुलकर कांग्रेस का साथ दिया।

धार के बदनावर में सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट बिजली माफ की जाएगी और 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया जायेगा। कमलनाथ ने कहा कि हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं। हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था।

कमलनाथ ने कहा कि हमारे दिल-दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है। यदि उसे 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो हमारा गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के इस ऐलान के बाद अब पार्टी अपने घोषणा पत्र में (वचन पत्र) में किसानों के बिजली बिल की माफी को शामिल कर सकती है। दरअसल मध्यप्रदेश में ग्रामीण इलाकों में किसानों के बिजली बिल का मुद्दा इस वक्त प्रदेश की राजनीति में गर्माया हुआ है और कांग्रेस इसका चुनावी लाभ लेने की तैयारी में है।

बिजली बिल की माफी के एलान के साथ ही कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रु देने का वादा करने के साथ 500 में गैस सिंलेंडर का वादा कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि माताओं बहनों को यदि 15 सो रुपए मिलेंगे और रसोई चलाने के लिए 500 रू. में सिलेण्डर मिलेगा तो वे अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवा पाएगी, ये हमारी सोच है। नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले यह हमारी सोच है। मप्र की नई तस्वीर बने यह हमारी सोच है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कर्नाटक में भाजपा की हार के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज का चेहरा बना जरूरी 'मजबूरी'?