Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रियंका की ‘पढ़ो-पढाओ’ योजना पर शिवराज का पलटवार, बोले गांधी परिवार ने सबको ठगा, कमलनाथ ने गांधी परिवार को ठगा

shivraj singh chauhan

विकास सिंह

, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (17:43 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ‘पढ़ो-पढ़ाओ’ की चुनावी घोषणा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जमकर हमला बोला है। आज मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने पूरे देश को और देश की जनता को ठगा, उस गांधी परिवार को कमलनाथ ठग रहे हैं। 2018 में कमलनाथ ने राहुल गांधी से झूठे वचन दिलवाए और 2023 में प्रियंका गांधी से झूठी गारंटियां दिलवा रहे हैं।

प्रियंका ने बिना पढ़े ही कर दी, पढ़ो-पढ़ाओ की घोषणा- सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मंडला में प्रियंका गांधी ने बिना पढ़े ही पढ़ो-पढ़ाओ की घोषणा कर दी, कांग्रेस पूरी तरह से कंफ्यूज है। कल जिस तरह से प्रियंका जी से घोषणाएं करवाई गई। मैंने वह वीडियो देखा, कई घोषणाएं करके बैठ गई फिर कांग्रेस नेता उठे और बोले, एक और करो। अच्छा उन्हें पता ही नहीं क्या घोषणा करना है, उन्हें कांग्रेस के नेताओं द्वारा घोषणाएं पढ़ाई ही नहीं गई।

पूरी कांग्रेस कंफ्यूज-झूठी योजना हो गई फ्यूज- सीएम शिवराज ने कहा कि पहले मैडम बोलती है कि अभी-अभी एक और घोषणा मुझे बताई है,"कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक बच्चों की स्कूली शिक्षा निशुल्क होगी।" कमलनाथ फिर टोक रहे हैं प्रियंका जी को, करेक्शन करा रहे हैं, प्रियंका बोलती है आप ही बोलिए वो कहते हैं नहीं आप बोलिए। फिर वह दोबारा पढ़ती हैं, "1 से लेकर आठवीं तक 500 देंगे, नौवीं से लेकर दसवीं तक 1000 देंगे, 10 से 12 तक 1500 हर साल देंगे। फिर सुरजेवाला कहते हैं, हर साल नहीं, हर महीना। फिर मैडम कहती है, लिखा तो इसमें हर साल है। अब आप कल्पना कर सकते हैं कि पहले कुछ लिखते हैं, फिर पढ़ने का कहते हैं, कितने गंभीर है वह की हर साल में काम नहीं चलेगा तो हर महीने आ जाओ। ना लेना है ना देना है, बस झूठी घोषणाएं करनी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पुराने वचन पत्र में कहा था कि शालेय स्तर के कई बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक अन्य पठन की उच्च कोटि की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। लेकिन जो भाजपा सरकार लैपटॉप देती थी, बंद कर दिए थे। साइकिल देना बंद कर दी। मेधावी विद्यार्थी योजना इन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दी। बच्चों की फीस तक छीन ली। निःशुल्क घर की घोषणा पर सवाल करते हुए कहा सीएम शिवराज ने कहा कि अब कह रहे हैं कि निशुल्क घर देंगे। जबकि प्रधानमंत्री ने जो गरीबों के लिए जो घर स्वीकृत किये थे, इन्होंने कहा था कि ले जाओ वापस। इन्होंने स्टेट का जो 40 प्रतिशत शेयर होता है वो भी नहीं दिया था।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मोदी के मकान छीनने वाले ये, बच्चों के लैपटॉप और साइकिल छीनने वाले, बच्चों की फ़ीस छीनने वाले ये अब फिर ठगने आ गए हैं। ठगने के पहले ये तय भी नहीं कर पाते है कि ‘महीने’ कहना है कि ‘साल’। ये कांग्रेस का झूठ है, ये राहुल गांधी और प्रियंका से लगातार झूठ बुलवा रहे है, लेकिन ये पब्लिक है जो सब जानती है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Chhattisgarh elections: बस्तर संभाग के 120 से अधिक गांवों के मतदाता पहली बार करेंगे मतदान