Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

योगी बोले, अब तक 191 सीटों पर हुए मतदान से मिला मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का संकेत

यूपी मोदी सरकार को राज्य की सभी 80 सीटें बतौर 'भेंट' देगा

योगी बोले, अब तक 191 सीटों पर हुए मतदान से मिला मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का संकेत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (18:43 IST)
Yogi Adityanath's statement : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) में कहा कि अब तक 191 सीटों पर हुए चुनाव से संकेत मिलता है कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को एक और कार्यकाल मिलेगा और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 सीटों मिलेंगी।

यूपी मोदी सरकार को राज्य की सभी 80 सीटें बतौर 'भेंट' देगा : आदित्यनाथ ने दावा किया कि उत्तरप्रदेश मोदी को राज्य की सभी 80 सीटों बतौर 'भेंट' देगा। बहरामपुर लोकसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी निर्मल कुमार साहा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक 191 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान से राजग को 400 सीटों के साथ मोदी सरकार के एक और कार्यकाल का संकेत मिल रहा है।

 
7 मई को तीसरे चरण का मतदान : लोकसभा की 543 सीटों के लिए देशभर में 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। 2 चरणों का मतदान 19 और 26 अप्रैल को हो चुका है जबकि 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने यह आश्वासन देने की कोशिश की कि संदेशखाली में हुए अपराध और रामनवमी उत्सव के दौरान हुई झड़पों के जिम्मेदार लोगों को भाजपा कानून के दायरे में लाएगी।

 
संदेशखाली जैसी घटनाएं यूपी में हुई होतीं तो? : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर संदेशखाली जैसी घटनाएं उत्तरप्रदेश में होतीं तो मैं अपराधियों को ऐसा सबक सिखाता कि उनकी अगली 7 पीढ़ियां ऐसा कुछ करने के बारे में सोचने की हिम्मत भी नहीं कर पातीं। उन्होंने कहा कि मैं बिना किसी भेदभाव के विकास की गारंटी देने आया हूं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सूरत और इंदौर के चुनावी घटनाक्रम को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह?