Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुरलीधरन की हार पर त्रिशूर कांग्रेस कार्यालय में मारपीट, 20 के खिलाफ मामला दर्ज

मुरलीधरन की हार से पार्टी में विवाद पैदा हुआ

मुरलीधरन की हार पर त्रिशूर कांग्रेस कार्यालय में मारपीट, 20 के खिलाफ मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 8 जून 2024 (14:41 IST)
Muralidharan's defeat : केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत और कांग्रेस के नेता के. मुरलीधरन (Muralidharan) की हार को लेकर यहां कांग्रेस के स्थानीय कार्यालय में सदस्यों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने शनिवार को त्रिशूर जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के सचिव सजीवन कुरियाचिरा की शिकायत पर जोस वल्लूर और पार्टी के 19 अन्य सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

 
पुलिस ने दर्ज किया मामला : पुलिस ने डीसीसी सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने, दंगा करने, गलत तरीके से रोकने और चोट पहुंचाने के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कुरियाचिरा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कार्यालय में शुक्रवार को डीसीसी के अध्यक्ष वल्लूर और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी।

 
मुरलीधरन की हार से पार्टी में विवाद पैदा हुआ : कुरियाचिरा ने त्रिशूर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की हार के लिए पूर्व सांसद टीएन प्रतापन और वल्लूर को जिम्मेदार ठहराया है। मुरलीधरन की हार से पार्टी की जिला इकाई में विवाद पैदा हो गया है और बुधवार को डीसीसी कार्यालय के बाहर पोस्टर चिपकाए गए जिसमें 'अप्रत्याशित' हार के लिए जिला नेतृत्व की आलोचना की गई। भाजपा नेता सुरेश गोपी ने मुरलीधन को हराकर त्रिशूर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिलने पर क्या बोले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू?