Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुजफ्फरनगर पुलिस की किरकिरी, AK-47 हैंडल करने में फेल

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 10 मई 2024 (22:48 IST)
SSP Abhishek Singh conducts surprise inspection of policemen : उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए आए दिन एनकाउंटर करती है। यूपी पुलिसकर्मियों का निशाना भी ग़ज़ब है! भागते हुए बदमाश की मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगती है! लेकिन जब कभी इन पुलिसकर्मियों का औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा टेस्ट लिया जाता है तो वह अपने हथियार लोड नहीं कर पाते, चला नहीं पाते हैं।
ALSO READ: उत्तरप्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन से लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को मिलेगी नई राह?
ऐसी ही कुछ अचंभित करने वाली तस्वीरें मुजफ्फरनगर जिले से सामने आई हैं, जिसमें पुलिस हथियार चलाने (एंटी राइट इक्विपमेंट हैंडलिंग) में फेल हो गई, ऐसे में पुलिस पर सवाल उठना तो लाजमी है। मुजफ्फरनगर जिले के कप्तान (एसएसपी) अभिषेक सिंह थानों के निरीक्षण पर निकले थे।

थाना सिविल लाइन में निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में तैनात दरोगाओं से AK-47 जैसे हथियारों को हैंडल करने के लिए कहा। एसएसपी के टेस्ट में कई पुलिसकर्मी फेल हो गए। यह देखकर अभिषेक सिंह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने नए भर्ती दरोगाओं को एक दिन की फिर से ट्रेनिंग लेने के आदेश दिए, ताकि वह हथियारों को सही ढंग से हैंडल कर सकें।
ALSO READ: पश्चिमी हवा कर देगी BJP का सफाया, मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश यादव
मुजफ्फरनगर के कप्तान ने कहा कि हमारे यहां प्रथम चरण में चुनाव संपन्‍न हो चुके है, ऐसे में मेरे द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं कुछ थानों का सालाना निरीक्षण भी किया जा रहा है, हमारा प्रयास है कि जो इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग पड़ा हुआ है उसे जल्दी पूरा किया जाए, मालखानों की सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त हों।

महिला हेल्प डेस्क और साइबर सेल का मुआयना करके यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि समय से वाद निस्तारण हो रहे हैं या नहीं। इसी निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कुछ पुलिसकर्मी एंटी राइट उपकरण हैंडलिंग को सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं।
ALSO READ: Lok Sabha Election : उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 15 करोड़ से ज्‍यादा मतदाता करेंगे मतदान
कप्तान ने कहा कि इसलिए मैंने डिप्टी एसपी लाइन को आदेश दिए हैं कि एक दिन की पुलिसकर्मियों को इक्विपमेंट हैंडलिंग की ट्रेनिंग दें, क्योंकि आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। फोर्स को किसी तरह की दिक्कत न हो और वह हर मोर्चे पर खरी उतरे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

આગળનો લેખ
Show comments