SSP Abhishek Singh conducts surprise inspection of policemen : उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए आए दिन एनकाउंटर करती है। यूपी पुलिसकर्मियों का निशाना भी ग़ज़ब है! भागते हुए बदमाश की मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगती है! लेकिन जब कभी इन पुलिसकर्मियों का औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा टेस्ट लिया जाता है तो वह अपने हथियार लोड नहीं कर पाते, चला नहीं पाते हैं।
ऐसी ही कुछ अचंभित करने वाली तस्वीरें मुजफ्फरनगर जिले से सामने आई हैं, जिसमें पुलिस हथियार चलाने (एंटी राइट इक्विपमेंट हैंडलिंग) में फेल हो गई, ऐसे में पुलिस पर सवाल उठना तो लाजमी है। मुजफ्फरनगर जिले के कप्तान (एसएसपी) अभिषेक सिंह थानों के निरीक्षण पर निकले थे।
थाना सिविल लाइन में निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में तैनात दरोगाओं से AK-47 जैसे हथियारों को हैंडल करने के लिए कहा। एसएसपी के टेस्ट में कई पुलिसकर्मी फेल हो गए। यह देखकर अभिषेक सिंह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने नए भर्ती दरोगाओं को एक दिन की फिर से ट्रेनिंग लेने के आदेश दिए, ताकि वह हथियारों को सही ढंग से हैंडल कर सकें।
मुजफ्फरनगर के कप्तान ने कहा कि हमारे यहां प्रथम चरण में चुनाव संपन्न हो चुके है, ऐसे में मेरे द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं कुछ थानों का सालाना निरीक्षण भी किया जा रहा है, हमारा प्रयास है कि जो इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग पड़ा हुआ है उसे जल्दी पूरा किया जाए, मालखानों की सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त हों।
महिला हेल्प डेस्क और साइबर सेल का मुआयना करके यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि समय से वाद निस्तारण हो रहे हैं या नहीं। इसी निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कुछ पुलिसकर्मी एंटी राइट उपकरण हैंडलिंग को सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं।
कप्तान ने कहा कि इसलिए मैंने डिप्टी एसपी लाइन को आदेश दिए हैं कि एक दिन की पुलिसकर्मियों को इक्विपमेंट हैंडलिंग की ट्रेनिंग दें, क्योंकि आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। फोर्स को किसी तरह की दिक्कत न हो और वह हर मोर्चे पर खरी उतरे।