Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2024 (19:38 IST)
Sonia Gandhi emotional appeal in Rae Bareli: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल गांधी लोगों को निराश नहीं करेंगे। 
रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार और अपने बेटे राहुल गांधी के समर्थन में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि भाइयो और बहनो, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।
<

रायबरेली के मेरे परिवारजनों..

मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं ह्रदय से आपकी आभारी हूं।

आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है।

20 साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।

रायबरेली… pic.twitter.com/ZhnB3vJA4s

— Congress (@INCIndia) May 17, 2024 >
मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है : रायबरेली लोकसभा का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व कर चुकीं गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है। इस क्षेत्र से अपने पारिवारिक रिश्ते की मजबूती दोहराते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है। ALSO READ: राहुल गांधी ने आखिरकार रायबरेली में बता दिया कब करेंगे शादी?
 
रायबरेली से जुड़ी हैं कोमल यादें : सोनिया गांधी ने कहा कि यहां से न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं, बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है।
 
अपनी सास और रायबरेली से सांसद रहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संस्मरणों को सुनाते हुए सोनिया ने कहा कि इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। उन्हें मैंने काम करते हुए करीब से देखा। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था। ALSO READ: राहुल गांधी का रायबरेली में अनोखा अंदाज, मिथुन से कटवाई दाढ़ी, सेट करवाए बाल
 
राहुल, प्रियंका को दी शिक्षा : इसे विस्तार देते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैंने राहुल व प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी- सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्‍हारी जड़ें और परंपरा बहुत मजबूत है। गांधी ने कहा कि उनका आंचल जीवन भर यहां की जनता के आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा। ALSO READ: Rae Bareli: रायबरेली में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, दादी इंदिरा गांधी को भी झेलनी पड़ी थी शिकस्त
 
सभा को कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी संबोधित किया। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

આગળનો લેખ
Show comments