Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

विवादों के बीच रूपाला ने राजकोट से नामांकन पत्र किया दाखिल, क्षत्रिय समुदाय का मांगा समर्थन

रूपाला बोले, बड़ी संख्या में लोग मुझे आशीर्वाद देने आए हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (21:29 IST)
Purushottam Rupala filed nomination papers : केंद्रीय मंत्री और गुजरात की राजकोट लोकसभा सीट (Rajkot Lok Sabha seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) ने मंगलवार को शहर में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालने के बाद राजकोट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

ALSO READ: पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ राजपूत समुदाय में बढ़ा आक्रोश, 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
 
कुछ दिन पहले क्षत्रियों के संबंध में रूपाला के बयान पर राजपूत समुदाय (Rajput community) के लोगों ने प्रदर्शन किए थे। रूपाला ने जब जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभाव जोशी को नामांकन पत्र सौंपा तो उनके साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी, पार्टी के राज्यसभा सदस्य केसरीदेव सिंह झाला तथा गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री भानुबेन बाबरिया उपस्थित थे।
 
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रूपाला ने क्या कहा? : रूपाला ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि बड़ी संख्या में लोग मुझे आशीर्वाद देने आए हैं। मेरे समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्षद, विधायक और सांसद भी उपस्थित रहे। रेस कोर्स मैदान के पास रोड शो के समापन स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने क्षत्रिय समुदाय के लोगों से अनुरोध किया कि राष्ट्रहित में उन्हें और उनकी पार्टी को सहयोग दें। क्षत्रिय समुदाय रूपाला के कुछ बयानों को लेकर उनका नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा है।

ALSO READ: कौन हैं जामसाहब शत्रुशल्य सिंह, जिन्होंने राजपूत समुदाय से रूपाला को माफ करने की बात कही
 
रूपाला की क्षत्रिय समुदाय से अपील : भाजपा नेता ने कहा कि मैं क्षत्रिय समुदाय से एक अपील करना चाहता हूं। देश के हित में आपका समर्थन भी महत्वपूर्ण है। मैं आपसे बड़ा दिल दिखाने और भाजपा का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। भाजपा चुनाव के बाद केंद्र में एक बार फिर सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अगली सरकार के पहले 100 दिन के कामकाज की रूपरेखा तैयार भी कर ली है।

ALSO READ: राजकोट, रूपाला और राजपूत, क्यों सुर्खियों में हैं नरेंद्र मोदी के मंत्री पुरुषोतम?
 
मोहन कुंडरिया की जगह रूपाला को मैदान में उतारा : भाजपा ने इस बार राजकोट सीट से 2 बार के सांसद मोहन कुंडरिया की जगह रूपाला को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पाटीदार बहुल इस सीट के लिए पूर्व विधायक परेश धनानी को उम्मीदवार बनाया है।
 
क्या कहा था रूपाला ने? : रूपाला ने यह दावा करके राजपूत समुदाय की नाराजगी मोल ले ली थी कि तत्कालीन 'महाराजाओं' ने अंग्रेजों के साथ-साथ विदेशी शासकों के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने कहा था कि इन 'महाराजाओं' ने इन शासकों के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता भी रखा। रूपाला ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन राजपूत समुदाय के नेताओं ने रुख में बदलाव नहीं किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

આગળનો લેખ
Show comments