Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

PM मोदी का दक्षिण में तूफानी प्रचार, कट्टकडा में एलडीएफ’ और कांग्रेस पर साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (17:11 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि एक दिन पहले जारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घोषणा-पत्र में भारतीय समाज के हर वर्ग के लिए एक विस्तृत खाका (रोडमैप) पेश किया गया है।
 
मोदी ने अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र के कट्टकडा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के दौरान केरल के तटीय समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने समुद्र तट की सुरक्षा, उनकी आजीविका की रक्षा और उनके लिए एक सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने का वादा किया।
ALSO READ: BJP के बाद कांग्रेस ने जारी किया इलेक्शन कैम्पेन सॉन्ग
प्रधानमंत्री ने केरल में ‘एलडीएफ’ और कांग्रेस की साख और विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे तिरुवनंतपुरम में एक-दूसरे से लड़ते हैं, लेकिन तिरुनेलवेली (तमिलनाडु में) में सहयोगी हैं।
 
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सभी वर्षों में कांग्रेस और वाम दलों के निष्प्रभावी शासन के कारण राज्य में राजनीतिक हत्याओं और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कारण केरल में कानून और व्यवस्था की स्थिति सुर्खियों में रही है।
 
उन्होंने केरल की वामपंथी सरकार पर हमला करने के लिए राज्य में सोने की तस्करी और सहकारी बैंक घोटालों का मुद्दा उठाया।
 
उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोग उन्हें रोकने के लिए गठबंधन कर रहे हैं, लेकिन वह उनसे डरने वाले नहीं हैं।
 
जब प्रधानमंत्री कट्टकडा पहुंचे, तो उन्होंने अपने स्वागत के लिए सड़क किनारे एकत्र जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और इसके लिए वह अपने वाहन के पायदान खड़े थे, एक रोड शो की तरह।
 
राज्य की राजधानी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कट्टकडा पहुंचे मोदी अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा की सार्वजनिक सभा में शामिल होने के लिए आए थे।
 
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने अलाथुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुन्नमकुलम में एक सार्वजनिक सभा में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासन के पिछले दशक में जो कुछ देखा गया वह तो महज एक ‘झांकी’ है।
ALSO READ: ममता ने दी IT अधिकारियों को BJP नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच करने की चुनौती
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केरल और देश की प्रगति के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए दक्षिणी राज्य के लोगों से समर्थन करने का आग्रह किया।
 
यह मोदी का छठा केरल दौरा है। वह आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे और पलक्कड़ जिले में एक विशाल रोड शो किया था। केरल की 20 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। भाषा

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

આગળનો લેખ
Show comments