Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, PM मोदी ने बताया देश को क्यों रहता है संकल्प पत्र का इंतजार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 अप्रैल 2024 (12:35 IST)
Prime Minister Modi's statement regarding the manifesto : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के सशक्तीकरण पर केंद्रित भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देश को क्यों भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार रहता है?
ALSO READ: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने क्या बनाई दूरी?
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में घोषणा पत्र की प्रतियां चार व्यापक समूहों- गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति के प्रतिनिधियों को सौंपीं। ये सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। मोदी ने कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 वर्षों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
उन्होंने कहा, भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ - युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ गरिमापूर्ण और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।
 
समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है : प्रधानमंत्री ने कहा, स्थिर बहुमत वाली सरकार की जरूरत ऐसे समय बढ़ गई है जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। उन्होंने उन कई संघर्षों का जिक्र किया जिनसे विश्व जूझ रहा है। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं को धूल चटा चुकी है जम्मू कश्मीर की जनता
मोदी ने कहा, भाजपा चार जून को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषणा पत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा, मैं भाजपा के इस संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' के दस्तावेज के रूप में देश की जनता के आशीर्वाद के लिए पेश करता हूं।
 
70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा : प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
 
तमिलनाडु में पैर पसारने की कोशिश में जुटी भाजपा : उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा, हम येसुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो। तमिलनाडु में पैर पसारने की कोशिशों में जुटी भाजपा को बल देने के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्रों के निर्माण की दिशा में काम करने की घोषणा की गई है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : क्यों जीत रही BJP, विपक्ष कहां कर रहा चूक, प्रशांत किशोर का दावा- बंगाल-तेलंगाना में चौंकाएंगे मोदी
मोदी ने कहा, हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाएंगे। दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारी शान है। भाजपा तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। तिरुवल्लुवर एक प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थे।
ALSO READ: AI के जरिए लोकसभा चुनाव हैक कर सकता है चीन, माइक्रोसॉफ्ट की भारत को चेतावनी
पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया : प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया गया है। उन्होंने कहा, आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है।
 
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को 24 कैरेट सोने की तरह देखा जाता है : इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने वादों को पूरा करके लोगों के बीच विश्वसनीयता अर्जित की है और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को 24 कैरेट सोने की तरह देखा जाता है। उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे। चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

આગળનો લેખ
Show comments