Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Lok Sabha Elections : राजस्थान की आधा दर्जन सीटों पर कड़ी टक्‍कर के आसार, इस महीने 2 चरणों में होगा मतदान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (16:56 IST)
Rajasthan Lok Sabha Elections : राजस्थान में लगभग सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है जहां इस बार लगभग आधा दर्जन सीटों पर मुकाबला कड़ा या रोचक रहने की संभावना है। राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं जिन पर इस महीने 2 चरणों में मतदान होगा।
 
कांग्रेस ने 22 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि नागौर और सीकर सीट गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और माकपा के लिए छोड़ी है। पार्टी ने बांसवाड़ा सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वहीं केंद्र व राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
ALSO READ: कांग्रेस ने राजस्थान में 2 टिकट बदले, भीलवाड़ा से सीपी जोशी
राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से इस बार चूरू, कोटा-बूंदी, सीकर, नागौर, बांसवाड़ा और बाड़मेर सीटों पर मुकाबला रोचक या कड़ा रहने की उम्मीद है। बाड़मेर में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनाव के समर में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस ने चूरू (राहुल कस्वां), कोटा-बूंदी (प्रह्लाद गुंजल) और बाड़मेर (उम्मेदाराम) में दूसरी पार्टी से आए नेताओं को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने बांसवाड़ा में कांग्रेस से आए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को मैदान में उतारा है।
ALSO READ: Income Tax मामले में कांग्रेस को SC से बड़ी राहत, लोकसभा चुनाव तक वसूली नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने की नाव तैयारियों की समीक्षा : गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और नागौर एवं चूरू समेत पांच विधानसभा क्षेत्रों का फीडबैक लिया। उन्होंने सीकर में रोड शो भी किया। इस रोड शो को शेखावाटी इलाके में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत माना जा रहा है जिसमें सीकर, झुंझुनू, चूरू और नागौर शामिल है। शाह सोमवार को जोधपुर में जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही और बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के पार्टी नेताओं की बैठकें ले रहे हैं।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई घोषणा पत्र समिति, रक्षामंत्री राजनाथ होंगे अध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र रूप से सभी 25 लोकसभा सीटें जीतीं। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 24 सीटें जीतीं और उसकी सहयोगी आरएलपी ने एक सीट नागौर जीती। इस बार भाजपा फिर अकेले चुनाव लड़ रही है तो हनुमान बेनीवाल की आरएलपी ने इस बार नागौर की उसी सीट पर कांग्रेस से हाथ मिला लिया है।
 
भाजपा ने खेला पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया पर दांव : कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई है, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय वह राज्य में सत्ता में थी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और चूरू से भाजपा सांसद राहुल कस्वां के बीच अंदरूनी कलह का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने कस्वां को कांग्रेस में शामिल करा लिया। कस्वां ने बाद में सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने कस्वां को चूरू से अपना उम्मीदवार बनाया है जहां भाजपा ने एक नए चेहरे और पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया पर दांव खेला है।
 
उत्तरी राजस्थान की चूरू सीट जाट बहुल इलाका है और दोनों पार्टियों के उम्मीदवार जाट समुदाय से हैं। चूरू लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच पर कांग्रेस के विधायक हैं। भाजपा के पास दो और बसपा के पास एक सीट है। लोकसभा क्षेत्र में मजबूत स्थिति के बावजूद, कांग्रेस ने अपनी पार्टी के किसी नेता को टिकट देने के बजाय भाजपा छोड़कर आए कस्वां पर भरोसा किया।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव लड़ने में कितना खर्च करना पड़ता है
दो बार सांसद रहे कस्वां की जीतों में मोदी लहर को भी एक बड़ा कारक माना जाता है। यह अलग बात है कि इस बार कस्वां के लिए हालात और पार्टी अलग है। इसी तरह कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर भाजपा के ओम बिरला को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने हाड़ौती क्षेत्र में भाजपा के ही एक प्रभावशाली नेता प्रह्लाद गुंजल को अपने पाले में कर लिया है। उसने कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक गुंजल को उम्मीदवार बनाया है।
 
प्रह्लाद गुंजल द्वारा ओम बिरला को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले गुंजल द्वारा ओम बिरला को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है। बिरला दो बार सांसद रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष हैं। राज्य की सीकर सीट पर माकपा के पूर्व विधायक अमराराम कांग्रेस के साथ गठबंधन के उम्मीदवार हैं। उनके सामने भाजपा के दो बार के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ भी सीकर लोकसभा सीट में आता है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में धार की भोजशाला का सर्वे बना चुनावी मुद्दा, मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर सीधा असर!
राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि माकपा और और कांग्रेस गठबंधन से भाजपा को इस सीट पर चुनौती मिलेगी। प्रदेश की जाट बहुल नागौर सीट पर भी मुकाबला रोचक एवं कड़ा रहने की संभावना है। यहां भाजपा ने पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
 
मिर्धा और बेनीवाल पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं। बेनीवाल ने 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन के तहत तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को हराकर ही यह सीट जीती थी। मिर्धा 2023 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गईं और नागौर सीट पर चुनाव लड़ा लेकिन अपने चाचा और कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र मिर्धा से हार गईं।
 
बाड़मेर सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला : एक और सीट जिस पर इस बार मुकाबला रोचक रहने की उम्मीद है वह पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर सीट है। इस सीट पर भाजपा की ओर से एक बार फिर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने आरएलपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुए उम्मेदाराम को टिकट दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार हालांकि पहली बार विधायक बने युवा रवींद्र भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
 
भाजपा के बागी भाटी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीते। उन्हें स्थानीय मतदाताओं विशेषकर युवाओं में खासा लोकप्रिय माना जाता है। भाटी छात्रों के अधिकारों को लेकर काफी मुख्य रहे हैं और उनकी सभाओं में अच्छी भीड़ उमड़ती देखी गई है। आदिवासी बहुल दक्षिणी राजस्थान में बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और प्रभावशाली आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया को मैदान में उतारा है।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच, मतगणना 4 जून को
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस मालविया का मुकाबला करने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के साथ गठबंधन करना चाह रही है और उसने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। बीएपी के विधायक राजकुमार रोत ने शनिवार को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। बीएपी उन्हें पहले ही इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
 
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इस सीट पर कांग्रेस और बीएपी के गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा। राज्य में बीएपी के तीन विधायक हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

આગળનો લેખ
Show comments