Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राम काज के बाद मिशन 2024 पर नरेंद्र मोदी, पश्चिम यूपी से क्यों शुरू कर रहे हैं चुनाव अभियान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (07:49 IST)
PM Modi on mission 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मिशन 2024 के तहत भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी यूपी के बुलंदशहर में सिखेड़ा गांव के चांदमारी के मैदान में दोपहर 2 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे ब्रज क्षेत्र के लिए 20,435 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
 
पीएम मोदी राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह मोदी की पहली सभा है। पार्टी ने रैली में पांच लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। भाजपा ने लोगों से बड़ी संख्‍या में रैली में आने और राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताने की अपील की है। 
 
इतिहास दोहराना चाहती है भाजपा : 2014 में जब मोदी ने बुलंदशहर से चुनावी रैलियों का श्रीगणेश किया था, तब भाजपा ने यूपी में 80 में से 71 सीटें जीती थीं, जबकि 2019 में संख्या घटकर 62 रह गई थी। 10 साल पहले पार्टी को पश्चिमी यूपी में 19 सीटें मिली थी। 2024 में भी पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश की सभी 19 सीटे जीतना चाहती है। 2019 में उसे 7 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। 
 
पश्चिमी यूपी को मिलेगी यह सौगातें : बुलंदशहर में मोदी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू खुर्जा व न्यू रेवाड़ी स्टेशनों के बीच मालगाड़ी को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। वे 173 किमी लंबे दोहरी लाइन विद्युतीकृत खंड का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मथुरा-पलवल व चिपियाना बुजुर्ग-दादरी खंडों को जोड़ने वाली चौथी रेल लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
 
नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में ही इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन और ग्रेटर नोएडा में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का भी लोकार्पण करेंगे। गतिशक्ति परियोजना के तहत इसे 1,714 करोड़ रुपये की लागत से 747 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

આગળનો લેખ
Show comments