Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पीएम मोदी ने बताया, कांग्रेस को वोट क्यों नहीं दे पाएगा गांधी परिवार?

बोले राहुल गांधी को वायनाड में दिख रहा संकट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (11:40 IST)
Narendra Modi in nanded : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्‍ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा। पहले उन्होंने अमेठी छोड़ा, अब वायनाड को भी छोड़ेंगे। चुनावी सभा में उन्होंने बताया कि गांधी परिवार इस बार कांग्रेस को वोट क्यों नहीं दे पाएगा। 

ALSO READ: Amit Shah net worth : 15.77 लाख का कर्ज, 24 हजार कैश, जानिए कितनी है अमित शाह की संपत्ति?
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।
 

ALSO READ: अखिलेश का पीएम मोदी पर पलटवार, भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप
NDA के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान : नांदेड़ में पीएम मोदी ने कहा, मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो  विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में NDA के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल तो विश्व में भारत के महात्म्य के वर्ष हैं। इसलिए अधिक मतदान हमारी लोकतांत्रिक ताकत का परिचय दे रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

આગળનો લેખ
Show comments