Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

उमर व महबूबा ने EC से की अनंतनाग व राजौरी लोस सीट पर चुनाव न टालने की मांग

महबूबा ने कहा, मेरे खिलाफ गिरोह बना लिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (14:21 IST)
Omar Abdullah and Mehbooba Mufti : नेशनल कांफ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग (EC) से अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित न करने का अनुरोध किया।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव में MP में कम मतदान पर नाराज अमित शाह, संगठन को लगाई फटकार
 
निर्वाचन आयोग ने मुगल रोड पर हिमपात समेत प्रतिकूल मौसम के कारण अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम में बदलाव के कुछ दलों और 3 उम्मीदवारों के अनुरोध पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों ने यह अपील की।

ALSO READ: लोकसभा की 88 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी बोले आपका वोट, आपकी आवाज
 
उमर अब्दुल्ला निर्वाचन आयोग से अपील : उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से अपील करता हूं कि ऐसा कोई कदम न उठाया जाए। सभी दलों ने चुनाव स्थगित करने की मांग नहीं की है। विचित्र बात यह है कि जिन लोगों ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है, वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अगर मैं निर्वाचन आयोग को तमिलनाडु आदि के निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में पत्र लिखता हूं तो क्या वे संज्ञान लेंगे।
 
महबूबा ने कहा, मेरे खिलाफ गिरोह बना लिया : पुंछ जिले के सुरनकोट में पत्रकारों से बातचीत में महबूबा ने कहा कि उन सभी ने मेरे खिलाफ गिरोह बना लिया है क्योंकि वे मुझे संसद में नहीं देखना चाहते हैं। धर्म और पार्टी के रुख के इतर लोग मेरे समर्थन में आगे आ रहे हैं और इसलिए वे चुनाव को टालने और धांधली के लिए निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल कर रहे हैं। पीडीपी नेता ने कहा कि उन्होंने मुगल रोड पर यात्रा की है जिसे हाल में यातायात के लिए खोला गया है।
 
उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए मेंढर शहर रवाना होने से पहले कहा कि अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान टालने का कोई औचित्य नहीं है। निर्वाचन आयोग से मेरा अनुरोध है कि मतदान में महज 10 दिन बाकी रहने पर चुनाव न स्थगित करें। इससे गलत संदेश जाएगा और इसके गंभीर परिणाम होंगे।(श्रीनगर/जम्मू से भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

આગળનો લેખ
Show comments