Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ममता ने लगाया भाजपा पर आतंक फैलाने और टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप

नंदीग्राम में कई घरों और दुकानों में आग लगा दी गई थी

ममता ने लगाया भाजपा पर आतंक फैलाने और टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 25 मई 2024 (19:54 IST)
हरोआ (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आतंक का राज फैलाने और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप लगाया। पूर्वी मेदिनीपुर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है।

 
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने 6ठे चरण के चुनाव के दिन बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत हरोआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए। बनर्जी ने कहा कि कल भी उन्होंने (भाजपा ने) पूर्वी मेदिनीपुर जिले के महिषादल में हमारी पार्टी के एक सक्रिय सदस्य की हत्या कर दी। चुनाव में आसन्न हार के चलते वे लोगों और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला और हत्या कर रहे हैं लेकिन हम उनके प्रयास का प्रतिरोध करेंगे।
 
नंदीग्राम में कई घरों और दुकानों में आग लगा दी गई थी : 2 दिन पहले पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में कई घरों और दुकानों में आग लगा दी गई थी, जब भाजपा की महिला सदस्य की हत्या कर दी गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। महिला का बेटा क्षेत्र में भाजपा के एससी/एसटी मोर्चा का नेता है।

 
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया : नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि हमले में टीएमसी के गुंडे शामिल थे, लेकिन टीएमसी नेताओं ने कहा कि यह भाजपा के भीतर अंदरुनी कलह का नतीजा है। बनर्जी ने रैली में शामिल न होने के लिए टीएमसी की एक विधायक पर भी निशाना साधा और उन पर भाजपा के संपर्क में रहने का आरोप लगाया।

 
उन्होंने विधायक का नाम लेते हुए कहा कि यदि विधायक 25 मई को हमारी सभा में शामिल नहीं होती है तो उसका हमसे कोई संबंध नहीं रहेगा। यदि वह भाजपा के साथ रहना चाहती है तो मुझे कोई समस्या नहीं है। हमें ऐसे नेता चाहिए, जो इस समय पार्टी और लोगों के लिए काम करें। उसके जैसे अन्य लोग भी जा सकते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हिमाचल की एक सभा में बोले अमित शाह, POK हमारा है और हम उसे लेकर ही रहेंगे