Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

खरगे बोले, BJP का 400 पार का दावा बकवास, 200 सीटों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी

कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बढ़त बना रहे हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 28 मई 2024 (18:56 IST)
Mallikarjun Kharge targeted BJP : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 400 पार के दावे को बकवास करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में 200 सीटों के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। खरगे ने अमृतसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आम चुनाव की तुलना में भाजपा की सीटें घट रही हैं जबकि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बढ़त बना रहे हैं।
 
आप 400 पार भूल जाओ, यह बकवास है : भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दावा कर रहा है कि उसे लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटेंमिलेंगी। भाजपा के इस दावे से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि जब आपकी (सीटें) घट रही हैं और हमारी बढ़ रही हैं तो आप 400 पार भूल जाओ, यह बकवास है। वे सरकार भी नहीं बना सकते और 200 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

ALSO READ: मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, PM मोदी के लिए अगली सरकार बनाना बहुत मुश्किल
 
खरगे ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में अस्तित्वहीन है और कर्नाटक में मजबूत नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि आप महाराष्ट्र में कमजोर हैं जबकि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक लड़ाई है। आपको 400 सीटें कैसे मिल रही हैं?

ALSO READ: अमित शाह ने किया दावा, 4 जून के बाद जाने वाली है मल्लिकार्जुन खरगे की नौकरी
 
मैं लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में हूं : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस तंज का जवाब देते हुए कि चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद खरगे अपनी नौकरी गंवा देंगे। खरगे ने कहा कि मैं नौकरी करने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मैं बचपन से ही (लोगों की) सेवा करने के लिए राजनीति में हूं, अब मुझे उतने ही साल हो गए हैं जितनी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी की उम्र है। खरगे ने कहा कि उन्हें 4 जून के बाद अपनी नौकरी के बारे में सोचना चाहिए।
 
कांग्रेस प्रमुख खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए कृषि ऋण माफी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी पर पार्टी के चुनावी वादों को दोहराया। उन्होंने साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे और अग्निपथ योजना पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में 30 लाख रिक्तियां हैं, अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सभी पद भरे जाएंगे।

ALSO READ: निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे को लगाई फटकार, वोटिंग आंकड़ों में देरी पर उठाए थे सवाल
 
युवाओं में नशे की लत की समस्या पर खरगे ने कहा कि इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। भाजपा के इस आरोप पर कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है, खरगे ने कहा कि मोदी हमारे घोषणापत्र को देखते या पढ़ते नहीं हैं? मैंने पहले भी कहा था कि अगर उन्हें इसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखेगी तो हम कांग्रेस कार्यालय से एक व्यक्ति उन्हें यह समझाने के लिए भेज देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र युवाओं, किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों के लिए है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

આગળનો લેખ
Show comments