Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Lok Sabha election 2024 : चौथे चरण का चुनाव, किसका चलेगा दांव, कन्नौज, हैदराबाद, बेगूसराय समेत 96 सीटों पर आज होगी वोटिंग

EVM में बंद होगा दिग्गजों की किस्मत का फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 मई 2024 (00:00 IST)
Lok Sabha election 2024 :  लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा नीत राजग के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं। इस चरण में आंध्रप्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है। उत्तरप्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। इसी तरह तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5 , झारखंड और ओडिशा की 4-4 व जम्मू कश्मीर की 1 सीट पर मतदान है। इनमें कन्नौज, हैदराबाद, बेगुसराय जैसी सीटें शामिल हैं। 
ALSO READ: MP : इंदौर में कांग्रेस ने क्यों मांगा NOTA के लिए वोट? 13 मई को वोटिंग
दिग्गज उम्मीदवार : चौथे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में कन्नौज से अखिलेश यादव, श्रीनगर से उमर अब्दुल्ला, बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी और कडप्पा से वाईएस शर्मिला शामिल जैसे नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट में से, कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि उन्नाव में भाजपा के मौजूदा सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा की अनु टंडन से है।
  ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 : लोकभसा चुनाव के 5वें चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 12 प्रतिशत
करोड़पति उम्मीदवार : चौथे चरण के चुनाव में 476 उम्मीदवार ऐसे हैं जो करोड़पति की लिस्ट में शामिल हैं। इसमें आंध्रप्रदेश के गुंटूर से टीडीपी के उम्मीदवार डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 5 हजार 705 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की संपत्ति 4 हजार 588 करोड़ रुपये है। चौथे चरण में बीजेपी के 70 में 65 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि दूसरे नंबर कांग्रेस के 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024: चुनावी वाले राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी जानकारी
पिछले चरण में कम हुआ मतदान : लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है। मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनमें मतदान के समय में कटौती की जाती है। इनपुट एजेंसियां
आध्रप्रदेश और ओडिसा विधानसभा चुनाव : आंध्रप्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव होगा। इस चरण में ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है। राज्य में वाईएसआरसी, कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य में राजग में भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी शामिल हैं। Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

આગળનો લેખ
Show comments