Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Exit Poll पर अब आया लालू यादव का बयान, जानिए क्या बोले...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 3 जून 2024 (20:03 IST)
Lalu Prasad Yadav's statement on exit poll : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाला परिणाम देने जा रहा है और सारे के सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपगैंडा धरे के धरे रह जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे।
ALSO READ: 75 दिन चले लोकसभा चुनाव प्रचार के 7 बड़े मुद्दे जो 7 चरणों में गूंजे
राजद प्रमुख ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा, विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाला परिणाम देने जा रहा है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आपने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है, इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।
ALSO READ: लालू के आरक्षण का जिन्न क्या इस बार उन्हीं पर भारी पड़ गया
मतगणना के एक दिन पहले, राजद प्रमुख ने ‘इंडिया’ गठबंधन और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, जो मुहिम हमने शुरू की थी, उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है, जनता ने अपना मत गठबंधन के विजय के तौर पर दे दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में इंदौर बनाएगा 2 रिकॉर्ड
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे, जिससे हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए।
ALSO READ: लालू प्रसाद यादव से ED की पूछताछ, मीसा भारती मिलने के लिए अड़ीं, समर्थकों की नारेबाजी
इससे पहले राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा ने गठबंधन सहयोगियों के साथ आज यहां एग्जिट पोल को मनोवैज्ञानिक चाल बताते हुए दावा किया कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन 40 लोकसभा सीटों वाले राज्य में 25 पार करेगा। उन्होंने कहा, एग्जिट पोल एक मनोवैज्ञानिक चाल है। हमें बताया गया है कि शेयर बाजारों के अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय भी दिलचस्पी लेता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

આગળનો લેખ
Show comments