Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लखीमपुर खीरी में BJP-SP के बीच कड़ा मुकाबला, अजय मिश्रा टेनी और उत्कर्ष वर्मा में टक्कर

ajay mishra teni

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 13 मई 2024 (08:52 IST)
Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए सोमवार को यानी 13 मई को मतदान जारी है। इस दौरान कई राजनीतिक धुरंधरों के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रही है। ऐसे में कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की प्रतिष्ठा दांव पर है।

देश के कुल 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है। लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अजय मिश्र टेनी चुनावी मैदान में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्कर्ष वर्मा और बहुजन समाज पार्टी की ओर से अंशय कालरा चुनाव लड़ रहे हैं।

लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। करीब 18 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। बता दें कि पिछले एक दशक से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। मतदान की सभी तैयारियां पूरी होने के बाद मतदान जारी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है। बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किया गया है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं, जिनमें आठ सीट सामान्य श्रेणी की हैं और पांच सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। सोमवार को ही ददरौल (शाहजहांपुर जिला) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। ददरौल सीट पर उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा।
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Lok Sabha Elections LIVE: चौथे चरण में 10 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान जारी