Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में कन्हैया कुमार को जड़ा थप्‍पड़, माला पहनाने आया था युवक

Kanhaiya Kumar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 मई 2024 (22:26 IST)
Kanhaiya Kumar Slapped By Youth : उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को शुक्रवार को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हमला करने वाले युवक कन्हैया को माला पहनाने आए थे। इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी।
खबरों के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ आज उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में मारपीट की गई। कन्हैया को माला पहनाने के बहाने आए कुछ युवकों में से एक युवक ने कन्हैया को थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच कन्‍हैया कुमार पर स्‍याही भी फेंकी गई।
 
थप्‍पड़ मारने वाले युवक की जमकर हुई धुनाई : जिस समय ये घटना हुई उस समय कन्‍हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय से स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के बाद बाहर आ रहे थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कन्हैया कुमार के करीब 2 युवक माला लेकर आते हैं और इसी बीच एक युवक कन्‍हैया को थप्पड़ मार देता है।

जब पार्षद छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने थप्‍पड़ मारने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी। 
 
हमलावर युवक ने वीडियो जारी कर दी सफाई : बाद में हमलावर युवक ने वीडियो जारी कर सफाई दी कि जो भी भारतीय सेना का अपमान करेगा उसका यही हाल होगा। वहीं दूसरी कन्हैया ने एक बयान में आरोप लगाया कि हमले का आदेश निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने दिया था।

कन्हैया ने दावा किया कि मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं और इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे। कन्हैया ने कहा कि हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी। राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अमित शाह के श्रीनगर दौरे के मायने, राजनीतिक दलों ने उठाए सवाल