Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कांग्रेस ने किया तंज, शेयर बाजार को दी गई एग्जिट पोल से कृत्रिम बूस्टर डोज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 जून 2024 (18:23 IST)
Jairam Ramesh: कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के रुझानों के आने के बाद शेयर बाजार में गिरावट को लेकर नई दिल्ली में कहा कि बाजार को एग्जिट पोल (exit poll) के माध्यम से कृत्रिम बूस्टर डोज (Artificial booster dose) दी गई थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने साल 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस कथन को भी याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी वित्तीय बाजारों के व्यवस्थित और स्वस्थ विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो अर्थव्यवस्था के बुनियादी सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करती है।
 
मनमोहन सिंह का हवाला दिया : रमेश ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने निजी क्षेत्र के लिए भयमुक्त शासन प्रदान किया जिससे देश को अपनी उच्चतम जीडीपी वृद्धि हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि वित्तीय बाजार जिन्हें एग्जिट पोल द्वारा कृत्रिम बूस्टर डोज दी गई थी, आज उसमें उथल-पुथल है। इस संदर्भ में 17 मई 2004 को डॉक्टर मनमोहन सिंह के शब्दों को याद करना सही रहेगा।
 
बाजार को घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं : सिंह के बयान को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार को घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है। बहुत जल्द गठबंधन अपने साझा न्यूनतम कार्यक्रम को सामने रखेगा। यह कार्यक्रम राजकोषीय अनुशासन, यथार्थवादी विकासोन्मुख कर नीतियों के प्रति संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।
 
रमेश ने सिंह के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि कांग्रेस वित्तीय बाजारों के व्यवस्थित और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो अर्थव्यवस्था के बुनियादी सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करती है। हमारी कर नीतियां और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश व्यवस्था विकास समर्थक होगी और भारतीय और विदेशी दोनों उद्यमों के लिए अनुकूल माहौल बनाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

આગળનો લેખ
Show comments