Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गर्मी से राहुल गांधी का हाल बेहाल, भाषण के बीच बोतल से सिर पर डाला पानी

पानी पीकर राहुल बोले, गर्मी बहुत है

rahul gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 29 मई 2024 (08:03 IST)
Rahul Gandhi news in hindi : देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई राज्यों में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया है। इधर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी दलों के नेताओं ने रात दिन एक कर दिए हैं। हालांकि सभी नेता लोगों को गर्मी से बचने की सलाह भी देते नजर आ रहे हैं। इस बीच गर्मी से परेशान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी एक चुनावी रैली में भाषण के बीच सिर पर बोतल से पानी डालते नजर आए। ALSO READ: Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को जब देवरिया में अपना भाषण दे रहे थे तो उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक बोतल से पानी पिया और लोगों से कहा कि गर्मी काफी है। इसके बाद उन्होंने बोतल से पानी अपने सिर पर डाला जिससे दर्शक ताली बजाने लगे।
 
राहुल गांधी बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद के लिए वोट मांग रहे थे। इस लोकसभा सीट में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार के विधानसभा क्षेत्र और देवरिया जिले के रुद्रपुर और बरहज के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। ALSO READ: मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी
 
बांसगांव लोकसभा सीट से आठ उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य चुनावी मुकाबला निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलेश पासवान और कांग्रेस के सदल प्रसाद के बीच है। यहां पर 7वें और आखिरी चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Lok Sabha Election 2024: 6ठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ, 7 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल