Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

EC ने दिए पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

इस बार डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 2 मार्च 2024 (16:11 IST)
Lok Sabha Election 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को 'प्रलोभन-मुक्त' सुनिश्चित करने और सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (EC India) ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बार डाक मतपत्रों (postal ballots) की गिनती पहले होगी।
 
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों को कड़ी चेतावनी
 
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश : उन्होंने कहा कि सभी जिला चुनाव अधिकारियों को राजनीतिक दलों द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वर्तमान में कोई भी शिकायत लंबित नहीं है और सभी समस्याओं का समाधान संतुष्टिपूर्वक कर दिया गया है।
 
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त अरुण गोयल भी मौजूद थे। इस मौके पर यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा भी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 29 फरवरी से राज्य की राजधानी के 3 दिवसीय दौरे पर थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने के लिए भी कहा।

ALSO READ: BJP के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची का एलान आज संभव, शिवराज, सिंधिया समेत कई दिग्गज चेहरे लड़ सकते है चुनाव
 
डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी : उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित फर्जी और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। कुमार ने कहा कि इस बार डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी, ईवीएम की आवाजाही आधिकारिक वाहनों में होनी चाहिए और वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग से लैस किया जाना चाहिए।
 
कुमार ने यह भी कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए अपना वोट मतदाता सुविधा केंद्र पर डालना चाहिए। चुनाव पर्यवेक्षकों के नाम और नंबर सार्वजनिक किए जाएं ताकि सभी तक इसकी पहुंच हो सके। फर्जी खबरों से निपटने के लिए जिला स्तर पर एक सोशल मीडिया प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by. Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

આગળનો લેખ
Show comments