Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

धार से कांग्रेस नहीं बदलेगी प्रत्याशी!, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से राधेश्याम मुवले ने की मुलाकात

विकास सिंह
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (13:56 IST)
भोपाल। धार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अपना उम्मीदवार बदलने की अटकलों पर विराम लगता हुआ दिख रहा है। प्रत्याशी बदलाव की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल ने भोपाल पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात की।  

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल ने कहा कि भाजपा केवल भम फैला रही है और ये सिर्फ और सिर्फ भाजपा की बौखलाहट है। धार लोकसभा क्षेत्र के 80 प्रतिशत गांवों में मेरा दौरा हो चुका है, इसलिए भाजपा को जलन हो रही है। उन्होंने कहा कि वह 15 साल से धरातल पर काम कर रहे है और हम धार से लोकसभा जीत रहे हैं, इसलिए भाजपा के लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने अब तक लोकसभा कार्यालय नहीं खोलने पर उन्होंने कहा कि जहां तक कार्यालय खोलने की बात है तो ये काम नामांकन पत्र भरने के बाद ही हम करते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल की नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अब पार्टी कोई बदलाव नहीं करेगी। वहीं उमंग सिंघार ने इस पूरे मसले पर पार्टी हाईकमान से चर्चा की है, जिसके बाद  उन्होंने संकेत दिए है कि प्रत्याशी में कोई बदलाव नहीं होगा।

कांग्रेस उम्मीदवार राधेश्याम मुवेल की नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात के कई सियासी मायने है। पहले खबरें थी कि धार से राधेश्याम मुवेल की उम्मीदवारी का विरोध खुद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कर रहे है जो खुद धार से आते है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार राधेश्याम मुवेल की  जगह महेंद्र कन्नौज को प्रत्याशी बनाना चाहते थे। आदिवासी बाहुल्य धार जिले में महेंद्र कन्नौज मूल रूप से आदिवासी संगठन जयस के नेता है और उनकी आदिवासी वोटर्स में अच्छी पकड़ मानी जाती है।

कांग्रेस के चुनाव प्रचार पर उठे थे सवाल- आदिवासी बाहुल्य धार लोकसभा सीट से भाजपा ने सावित्री ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है जो पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है और जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राधेश्याम मुवेल चुनाव प्रचार में  पिछड़ते नजर आ रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल ने अब तक अपना चुनावी  कार्यालय भी नहीं खोला है। ऐसे में कमजोर चुनावी तैयारी के चलते पार्टी राधेश्याम मुवेल की जगह अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है।

धार में चौथे चरण में चुनाव- मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर चार चरण में चुनाव हो रहा है। धार में धार में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। गौरतलब है कि प्रदेश के पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में, तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में और चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव होंगे।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

આગળનો લેખ
Show comments