Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

PM मोदी के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, मुस्लिम लीग वाले बयान की शिकायत की

कांग्रेस ने दर्ज करवाई 6 शिकायतें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (16:46 IST)
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने मुस्लिम लीग वाले बयान की शिकायत दर्ज करवाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा था कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है।
 
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की ओर से दिए गए बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की है। नवादा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस द्वारा हाल में जारी घोषणापत्र में 'तुष्टिकरण की राजनीति' की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है।
ALSO READ: क्या संजय दत्त लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव? राजनीति में एंट्री की खबरों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह अजमेर और सहारनपुर की रैलियों में कहा था, 'कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है। 
 
कांग्रेस को आज भी देश के लोगों की जरूरत से कोई लेना देना नहीं है।' इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस अब ज्यादा बची नहीं है, लेकिन जो भी है, उसमें वामपंथियों का कब्जा है। 
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि 'मेरे साथियों सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा, गुरदीप सप्पल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है और 6 शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से 2 शिकायतें तो खुद पीएम मोदी के खिलाफ दी हैं।' 
 
रमेश ने लिखा कि 'यह समय है, जब चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए कि वह स्वतंत्र है। उसे चुनाव में सभी दलों को मुकाबले के लिए समान अवसर प्रदान करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि अपनी संवैधानिक स्वायत्तता चुनाव आयोग दिखाएगा।
ALSO READ: राजनाथ का स्पष्टीकरण, नागरिकता अधिनियम से नहीं जाएगी किसी की भी नागरिकता
उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से हर मंच पर बात रखेंगे। वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि पीएम के भाषण सुनकर हमें बड़ा कष्ट हुआ। उन्होंने हमारे घोषणा पत्र के बारे में जो कहा है, वह गलत है। हमें इससे दुख पहुंचा। 
 
आप किसी भी दल से बात कर सकते हैं। उनकी नीतियों पर तर्क कर सकते हैं और सवाल उठा सकते हैं। लेकिन देश की आजादी में हिस्सा लेने वाली एक पार्टी पर इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

આગળનો લેખ
Show comments