Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Karnataka: चामराजनगर जिले में 2 समूहों में झड़प, EVM को किया क्षतिग्रस्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (21:39 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में चामराजनगर जिले के इंडिगनाथा गांव में शुक्रवार को एक मतदान केंद्र (polling booth) पर लोकसभा चुनाव में मतदान करें या न करें, के मुद्दे पर 2 समूहों में झड़प हो गई और इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बैलेट पेपर नहीं EVM से ही होगा मतदान
 
विवाद में ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया : जिला प्रशासन के मुताबिक पहले ग्रामीणों ने पर्याप्त बुनियादी ढांचा विकास नहीं होने का हवाला देते चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया था, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के आश्वासन एवं प्रयास के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। प्राथमिक सूचना के अनुसार एक समूह मतदान करने के पक्ष में था जबकि दूसरा समूह उसका बहिष्कार करने पर अड़ा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई और उसी दौरान उन्होंने ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं पथराव भी किया।

ALSO READ: EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर SC में 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित, EC- मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं
 
अवर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (कर्नाटक) वेंकेटेश कुमार ने कहा कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक ग्रामीणों के 2 समूहों के बीच झड़प हुई। वे किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं थे लेकिन उन्होंने गांव में सड़क नहीं बनने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के सारे फर्नीचर भी तोड़ दिए गए।
 
कुमार ने कहा कि ईवीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मतदान अधिकारियों को कोई चोट नहीं लगी, क्योंकि वे वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हमें विस्तृत रिपोर्ट मिल रही है जिसके बाद निर्वाचन आयोग अगली कार्रवाई तय करेगा। इस घटना में शामिल लोग फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। अब स्थिति नियंत्रण में है, परंतु ईवीएम नष्ट होने की वजह से हमें मतदान की स्थिति का पता करना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

આગળનો લેખ
Show comments