Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

घबराए भाजपाई अपनों पर ही करने लगे हैं हमला : अखिलेश यादव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 मई 2024 (18:00 IST)
Akhilesh Yadav's statement regarding BJP : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अडाणी-अंबानी से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर तंज करते हुए गुरुवार को कहा कि भाजपा के लोग आजकल इतने घबराए हुए हैं कि वे अपने ही लोगों पर हमला करने लगे हैं।
 
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को पद से हटाए जाने की तरफ भी इशारा करते हुए कहा कि एक दल (भाजपा) अपनों पर हमला कर रहा है तो दूसरा अपनों को ही निकाल रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन दोनों पार्टियों के बीच साठगांठ हैं।
ALSO READ: अखिलेश यादव ने किया भाजपा पर कड़ा प्रहार, कहा- भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और माफिया को अपने गोदाम में रख लिया
चुनाव में सावधान रहकर समझदारी से फैसला करना होगा : यादव ने बहराइच में एक चुनावी जनसभा में अपने संबोधन में मोदी द्वारा बुधवार को अडाणी-अंबानी को लेकर की गई एक टिप्पणी की तरफ इशारा करते हुए कहा, चुनाव में आपको सावधान रहकर बहुत समझदारी से फैसला करना होगा क्योंकि भाजपा के लोग आजकल घबराए हुए हैं और इतने घबराए हुए हैं कि वे अपने ही लोगों पर हमला करने लगे हैं। उन्होंने कहा, प्रधान सांसद जी का कल का भाषण आपने सुना होगा। अभी तक तो हमें, आपको और सबको बुरा-भला कहते थे लेकिन आज अपने-अपनों पर ही हमला कर रहे हैं।
 
इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया : मोदी ने बुधवार को हैदराबाद के वेमुलावाड़ा में एक चुनावी रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरु करते थे। पांच साल से वह एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति... फिर धीरे-धीरे कहने लगे... अंबानी, अडाणी... लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया।
 
जरूर दाल में कुछ काला है : उन्होंने कहा, जरा ये शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडाणी से कितना माल उठाया है? कालेधन के कितने बोरे भर के रुपए मारे हैं? क्या टेम्पो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातोंरात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया? जरूर दाल में कुछ काला है। कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर व्यवसाई गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी सहित देश के शीर्ष पांच उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है।
ALSO READ: BJP ने लपका मारिया आलम का Vote Jihad वाला बयान, अखिलेश यादव ने किया किनारा, क्‍या कहा था मारिया ने?
यादव ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक पद समेत सभी जिम्मेदारियों से हटाने का जिक्र करते हुए कहा, एक दल (भाजपा) है जो अपनों पर ही हमला कर रहा है और दूसरा दल है जो अपनों को निकाल रहा है। बताइए, यह दोनों दलों की मिलीभगत है कि नहीं। कोई संविधान बचाने की बात करेगा तो उसे पार्टी के सभी पदों से हटा दिया जाएगा।
 
गरीबों की जान खतरे में डाल दी : उन्होंने कथित ‘साइड इफेक्ट’ को लेकर हुए खुलासे के बीच कोविशील्ड वैक्सीन को बाजार से वापस लिए जाने का जिक्र करते हुए कहा, अब तो कंपनी वैक्सीन को बाजार से वापस ले रही है। बताइए, जो वैक्सीन लग गई है वह अब वापस कैसे आएगी। भाजपा ने इन वैक्सीन कंपनियों से भी पैसा वसूला और हमारे गरीबों की जान खतरे में डाल दी।
 
अब उनकी हिम्मत नहीं कि 400 पार का नारा दे दें : यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण खत्म हो चुके हैं और अब, जब चौथे और पांचवें चरण का वोट पड़ेगा तब भाजपा का पूरा का पूरा संतुलन डगमगा जाएगा। उन्होंने कहा, कुछ लोग 400 पार का नारा दे रहे थे। आज जनता के बीच में उनके खिलाफ जो नाराजगी है और जिस तरीके से करोड़ों लोगों ने वोट डालकर भाजपा को संदेश दिया है, अब उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि वह 400 पार का नारा दे दें।
ALSO READ: अखिलेश यादव हैं मीर जाफर, पल्लवी पटेल बोलीं-वोटों के लिए करते हैं मुस्लिमों का इस्तेमाल
सपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा के लोग कितनी भी कोशिश कर लें, 400 पार का नारा लगा लें लेकिन हम सपा के लोग और इंडिया गठबंधन के लोग संविधान बदलने की इच्छा रखने वालों को बदलकर उनका उत्तर प्रदेश से सफाया करने का काम करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

આગળનો લેખ
Show comments