Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अखिलेश का आरोप, वैक्सीन कंपनी से चंदा वसूलकर BJP ने जनता की जान की बाजी लगाई

सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच की मांग की

अवनीश कुमार
बुधवार, 1 मई 2024 (10:22 IST)
Akhilesh Yadav accuses BJP : लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे सभी दल एक-दूसरे पर राजनीतिक का करारा प्रहार बोलने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं अब विपक्ष ने कोविडशील्ड वैक्सीन को चुनावी मुद्दा बना लिया है जिसके चलते समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर आम लोगों की जिंदगी का सौदा करने का आरोप तक लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) का मुद्दा चुनावी मुद्दा बन चुका है।

ALSO READ: कोविशील्ड पर विपक्ष का पीएम मोदी से सवाल, हार्ट अटैक से मौत का जिम्मेदार कौन?
 
अखिलेश यादव ने X पर भाजपा पर निशाना साधा : इसी के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के अपने X अकाउंट पर बयान जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि  एक व्यक्ति को 2 वैक्सीन के हिसाब से लगभग 80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है।


ALSO READ: कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक, एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में माना
 
इस बारे में उसका मूल फॉर्मूला बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि इससे हार्ट अटैक यानी हृदयाघात का खतरा हो सकता है। जिन लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण अपनों को खोया है या जिन्हें वैक्सीन के दुष्परिणामों की आशंका थी, अब उनका शक और डर सही साबित हुआ है।
 
सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच हो : उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। ऐसी जानलेवा दवाइयों को अनुमति देना किसी की हत्या के षड्यंत्र के बराबर है और इसके लिए जिम्मेदार सभी पर आपराधिक मुकदमा चलना चाहिए। सत्ताधारी दल ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से राजनीतिक चंदा वसूलकर जनता की जान की बाजी लगाई है। न कानून कभी उन्हें माफ करेगा, न जनता। इस मामले में सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच हो।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

આગળનો લેખ
Show comments