Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद TMC में मची भगदड़, नेता थाम रहे हैं BJP का हाथ

Webdunia
बुधवार, 29 मई 2019 (17:34 IST)
कोलकाता। बंगाल में लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के बाद अब टीएमसी के नेता उसका दामन थामने के लिए आतुर है। राज्य में ममता की पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं और नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी टीएमसी के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
 
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में टीएमसी के एक और विधायक मनीरुल इस्लाम भाजपा में शामिल हो गए। टीएमसी नेता गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमानी दास ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
 
इससे पहले 3 विधायकों ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। मुकुल रॉय के बेटे और टीएमसी विधायक सुभ्रांशु रॉय ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। विष्‍णुपुर से टीएमसी के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य और हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। 50 से ज्यादा टीएमसी पार्षदों ने टीएमसी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।
 
लोकसभा में टीएमसी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ममता को मंत्रिमंडल में बदलाव करने जैसा कदम उठाना पड़ा। उधर पार्टी छोड़ रहे नेताओं से सदमे में टीएमसी बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि उसके नेताओं और विधायकों को बंदूक की नोंक पर जबर्दस्ती भाजपा की सदस्यता दिलवाई जा रही है।
 
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने एक रैली में कहा था कि 'दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है। देख लेना, 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।

दीदी आपने विश्वासघात किया है, आज जो पश्चिम बंगाल में गुस्सा है वह आपके विश्वासघात का है। इस विश्वासघात की कीमत यहां का नौजवान लेकर रहेगा। अब देखना यह कि आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी अपने नेताओं को किस तरह से पार्टी से जुड़े रखने में कामयाब हो पाती है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments