नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को नोटिस भेजा है। राजीव कुमार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा न्याय योजना के तहत गरीबों के खातों में 72 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा पर सवाल उठाए थे। आयोग ने राजीव कुमार से उनकी टिप्पणी पर सफाई मांगी है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के पहले किए गए एक वादे पर टिप्पणी की थी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ऐलान किया था कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीती तो देश के 20 फीसदी यानी 5 करोड़ गरीबों को प्रति माह 6,000 रुपए दिए जाएंगे। कांग्रेस ने इसे 'न्याय यानी न्यूनतम आय योजना' का नाम दिया है।
कांग्रेस के इस चुनावी वादे को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा था कि यह योजना कभी लागू नहीं होगी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'यह सच है कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पहले भी लोगों से चांद का वादा कर चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक स्कीम का ऐलान किया है कि जो राजकोषीय अनुशासन को तोड़ देगा। इससे काम न करने का चलन बढ़ेगा। यह कभी लागू नहीं हो सकता।'