नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद शनिवार को नरेंद्र मोदी को फिर एक बार एनडीए का नेता चुन लिया गया। दिल्ली में संसद के सेंट्रल हॉल में हुए कार्यक्रम में भाजपा समेत एनडीए के सभी सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में चुनाव जीतने से लेकर अब नई सरकार के विजन को पेश किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने नए सांसदों को कई तरह के टिप्स दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नए सांसदों के लिए एक टीचर के रूप में नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने नए सांसदों सफल होने के लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स दिए-
1. वीआईपी कल्चर से बचें नए सांसद।
2. छपास (अखबार) और दिखास (टीवी ) से दूर रहें।
3. आगे होने के लिए बड़बोले होने से बचें।
4. दिल्ली में किसी के बहकावे में न आएं।
5. मंत्री बनवाने वालों के झांसे में नहीं आएं।
6. दिल्ली में सेवा करने वालों से दूर रहिए।
7. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें, जनता ही बनाती है सांसद।
8. सभी सांसद विवादों से दूर रहें।
9. अपने इलाकों के लोगों को खुद चुनिए।
10. सभी सांसद अपने क्षेत्र के साथ-साथ देश के सांसद।