Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जानिए किसने कहा कि पलटू राम बने अखिलेश यादव....

जानिए किसने कहा कि पलटू राम बने अखिलेश यादव....

अवनीश कुमार

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए अभी से तैयारी करने लगी हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए इन्हें चुनावी महासंग्राम में उतार दिया है।
 
चुनावी महासंग्राम में यदि यूपी में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की। क्योंकि प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद भाजपा को अखिलेश यादव को घेरने का मौका मिल गया है और भाजपा ने समाजवादी पार्टी के द्वारा जारी सूची में कन्नौज से डिंपल का नाम घोषित होने के बाद से अखिलेश यादव पर राजनीतिक वार करना शुरू कर दिया है।
 
इसी कड़ी में भाजपा ने उत्तर प्रदेश के ऑफिस ली टि्वटर हैंडल से एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि 'पलटू राम बने अखिलेश कहते थे डिंपल नहीं लड़ेंगी चुनाव, अब बनाया कन्नौज से उम्मीदवार, इसे परिवारवाद नहीं तो और क्या कहेंगे'।
webdunia
इसी के साथ-साथ इस पोस्टर वार में बीजेपी ने प्रकाशित खबर को भी स्थान दिया है, जिसमें अखिलेश ने डिंपल को चुनावी मैदान में उतारने से इंकार करने की बात कही थी। इस पोस्टर के जारी होने के बाद से जहां एक तरफ पूरे प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घेरने का काम कर रहे हैं तो वही समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह बीजेपी की हताशा है जो साफ तौर पर देखी जा सकती है। क्योंकि बीजेपी जान चुकी हैं इस बार लोकसभा चुनाव में उनका बहुत बुरा हाल होने वाला है। इसलिए इस प्रकार के पोस्टरों का इस्तेमाल बीजेपी कर रही है, जनता सब कुछ जानती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शिवा थापा, सचिन समेत छह भारतीय सेमीफाइनल में पहुंचे