Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस विधायक को दिया ऑफर, जयस ने कांग्रेस से की 3 लोकसभा सीटों की मांग

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस विधायक को दिया ऑफर, जयस ने कांग्रेस से की 3 लोकसभा सीटों की मांग

विकास सिंह

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए बीजेपी की जगह अब उसके ही नेता मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। पहले जहां पूर्व मंत्री और लोकसभा में टिकट के दावेदार मुकेश नायक ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया तो अब कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए जयस संरक्षक हीरालाल अलावा ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए है।
 
हीरालाल अलावा ने अपने संगठन जयस के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने तीन सीटों की मांग रख दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की 6 आदिवासी लोकसभा सीटों पर पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी के आदिवासी विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसमें हीरालाल अलावा भी शामिल हुए।
 
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद हीरालाल अलावा ने वेबदुनिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने जयस के लिए मध्य प्रदेश की 6 आदिवासी लोकसभा सीटों में से 3 सीटों की मांग रखी। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में हीरालाल अलावा ने अपने संगठन जयस के लिए धार, खरगौन और बैतूल सीट की मांग रखी है। हीरालाल अलावा कहते हैं कि अब गेंद कांग्रेस के पाले में है अब फैसला कांग्रेस को लेना है।
 
बीजेपी से दिया मिलने का ऑफर : कांग्रेस विधायक अलावा कहते हैं कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विकल्प पूरी तरह खुले है अन्य दलों से बातचीत के सवाल पर अलावा चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहते हैंं कि बीजेपी की तरफ से भी उनके पास मिलने का ऑफर आया है।
 
अलावा कहते हैं अभी उनकी टिकट के लिए कांग्रेस से बातचीत चल रही है और अगर कांग्रेस के साथ बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो बीजेपी से बात आगे बढ़ाएंगे। वेबदुनिया से बातचीत में कहते हैं कि जयस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया है कि जो भी पार्टी जयस विचारधारा को समर्थन करेगी संगठन चुनाव में उसका साथ देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सात करोड़ वर्ष पहले पूर्वजों से अलग हो गई थी मेंढक की यह प्रजाति