Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वो पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी, क्या आप नहीं जानना चाहेंगे उसकी हकीकत

वो पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी, क्या आप नहीं जानना चाहेंगे उसकी हकीकत
, शनिवार, 11 मई 2019 (16:24 IST)
कौन है वो..? जयपुर की है, नहीं.. नहीं..., कानपुर की है... नहीं.. नहीं...तो फिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हो सकती है। ऐसे ही सवाल पिछले दिनों सोशल मीडिया में जमकर चल रहे थे। आखिर हकीकत से पर्दा उठ ही गया। दरअसल, यह महिला लखनऊ की है।

ALSO READ: यह महिला चुनाव अधिकारी हो रहीं सोशल मीडिया पर वायरल... लेकिन सच तो कुछ और ही है
हम बात कर रहे हैं उस पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी की जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह महिला कौन है? सोशल मीडिया की एक पोस्ट में पहली बार कहा गया था कि यह महिला चुनाव अधिकारी है और इसकी ड्‍यूटी जयपुर के कुमावत स्कूल में लगी थी। इसकी खूबसूरती के चलते मतदान बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
webdunia
जिन बसों के पास वह महिला खड़ी थी उन पर लिखे फोन नंबर के एसटीडी कोड के आधार पर यह तो निश्चित हो गया था कि यह महिला लखनऊ की है, लेकिन बहुत से सवाल ऐसे थे, जिनके जवाब लोगों को नहीं मिल रहे थे। क्योंकि जिस तेजी से फोटो वायरल हुआ, उससे जिज्ञासा हर एक मन में थी। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह महिला कौन है, कहां की है और क्या करती है।

हकीकत तो यह है... : शुरुआत में महिला का नाम नलिनी सिंह बताया जा रहा था, लेकिन हकीकत में इनका नाम रीना द्विवेदी है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रीना लखनऊ के पीडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत हैं। यह तस्वीर पांचवें चरण के मतदान से एक दिन पहले यानी 5 मई की है। रीना की ड्‍यूटी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर लगी थी। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक रीना ने सोशल मीडिया पर चल रही बातों को बकवास बताते हुए कहा कि उनके बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान नहीं हुआ बल्कि 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
webdunia
कुछ और भी फोटो-वीडियो हुए वायरल : जैसे-जैसे यह मामला गर्माया रीना द्विवेदी के कुछ अन्य फोटो और वीडियो भी वायरल होने लगे। कहीं वे नाचती हुई दिख रही हैं, तो कहीं हाथ पर्स डाले हुए कुए से पानी खींच रही हैं। एक स्थान पर वह यूपी32 नंबर वाली एक कार के सामने भी खड़ी हैं। हालांकि उसमें पूरा नंबर दिखाई नहीं देता, लेकिन यूपी32 नंबर लखनऊ जिले का ही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

किसने कहा, मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है