Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

युवा वोटरों को साधने के लिए दिग्विजय का नया प्लान

विकास सिंह
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (12:50 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में युवा वोटरों को साधने के लिए इस बार उम्मीदवार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजयसिंह ने युवा वोट बैंक को साधने और उन तक अपनी पहुंच बनाने के लिए 'युवा विजय, संकल्पित दिग्विजय' कार्यक्रम शुरू किया है।

दिग्विजय का कहना हैं कि युवाओं के साथ पारस्परिक संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को समझने तथा उस दिशा में काम करने के लिए ये पहल की गई है। दिग्विजय ने लोकसभा चुनाव के समय युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात पहुंचाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही एक नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से युवा अपने सुझाव दे सकते हैं।

विशेष रणनीति : बीजेपी के गढ़ में चुनाव लड़ रहे दिग्विजय की युवा वोटरों को साधने की ये रणनीति मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है। भोपाल लोकसभा सीट पर 21 लाख से अधिक वोटरों में एक चौथाई ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। पांच लाख से अधिक युवाओं का ये वोट बैंक चुनाव में गेमचेंजर की भूमिका निभा सकता है। दिग्विजय की राह आसान बनाने के लिए कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई भी अब पूरी तरह चुनावी मैदान में डट गया है।

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी वेबदुनिया से बातचीत में कहते हैं कि संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाकर युवा वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ युवाओं तक कमलनाथ सरकार के कामकाज और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए किए गए वादों को समझा रहे हैं।

वहीं, पहली बार वोट डालने जा रहे युवा वोटर से संपर्क के लिए एनएसयूआई पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चला रही है। संगठन से जुड़े लोग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाकर पहली बार वोट डालने जा रहे युवा वोटरों से सीधे संपर्क कर रहे हैं। वेबदुनिया से बातचीत में त्रिपाठी कहते हैं कि आज युवाओं में सोशल मीडिया के प्रति लगाव को देखते हुए संगठन ने युवा वोटरों का बड़ा डाटा बैंक तैयार किया है और अब चुनाव के समय सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है।

विवेक दावा करते है कि बीजेपी सरकार की नीतियों से अब युवा नाराज हैं और भोपाल सहित पूरे देश में युवा इस बार कांग्रेस का साथ देंगे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments