Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जो दिखाई दे, वही सत्य है

शनै:-शनै: कड़ी – 16

डॉ. आशीष जैन
उद्‍घाटन कार्यक्रम के पश्चात मंत्रीजी ने टीवी कैमरे की ओर जिस धृष्टता से देखा तभी लग गया था कि फीता तो कट गया अब नाक कटने वाली है। और मंत्रीजी तो ठहरे मंत्रीजी, सो निराश भी नही किया। जब वो थानेदार थे, तब क्रोध में आगंतुक की कुर्सी को लात मारकर गिरा देते और कहते- ये तुम्हारे बाप का घर नही है, जब तक बैठने को न कहा जाए तब तक खड़े रहो। और सामने खड़े प्राण के प्राण सूख जाते, बालकनी वाले तालियां बजाते और स्टाल वाले चवन्नियां पर्दे पर उछाल देते। फिल्म हिट हो जाती।

पर वो दिन और थे, मंत्रीजी, अब आप पुलिसिया नौकरी में नही हैं, जहां किसी के भी कान के नीचे दो बजाओ और जो चाहो मनवा लो। आप नेता हैं, मंत्री हैं, और जो आप बोल गए उसका आपके विभाग से भी कोई संबंध नही।  फिर किसी स्थापित वैज्ञानिक शोध पर कोई टीका-टिप्पणी करने से पहले आपको कुछ झिझक भी नही आई। क्या सोचे, गब्बर खुस होगा? सबासी देगा? अब पता नहीं वे टीवी कैमरों को ढूंढ रहे थे या टीवी कैमरे, उन्हें। पर जैसे ही टीवी कैमरों को सम्मुख पाकर उनके अधरों में हलचल हुई, पत्रकारों का मन तरंगित हो उठा। उनके मन में लड्डू फूटे, बूंदी के दाने चारों ओर बिखर गए और मीडिया उन दानों को अगले कई दिनों तक बटोरती रही।

यह समाचार लोकतांत्रिक जंगल में आग की तरह फैल गया। पुरातत्ववेत्ता अपने शोध-पत्रों में शिलाओं की भांति जड़ मुद्रा में लीन हो गए। भू-गर्भशास्त्रियों को ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो उन्होंने अभी तक मात्र अपनी कब्र ही खोदी थी। अभी तक की स्थापित वैज्ञानिक अवधारणाएं ट्विन टावर की भांति भरभरा कर गिर रही थीं और प्रत्यक्षदर्शी उससे उठे धूल के गुबार में सने जा रहे थे।

कक्षा नौवीं के छात्रों ने पाठ्यक्रम बदले जाने की संभावना देखते हुए अपनी पाठ्य पुस्तक के पृष्ठों को शेष पुस्तक से नोंचकर निकाला और हवाई जहाज बनाए। फिर सहपाठियों पर उछाल-उछाल कर आनंदित हुए। समस्त वैज्ञानिक जगत में खलबली मच गई। ज्ञानी साधु-संत मीमांसा करने लगे। धर्मसंसद का आयोजन हुआ। पुरोहित, वेद-उपनिषदों के प्रकांड पंडित अपने ज्ञान सागर में डुबकी लगाने लगे। पुराने शिलालेखों, वेद, पुराण व महाकाव्यों का पुन: अध्ययन आरंभ हो गया ताकि कोई तो साक्ष्य मिले। जब यह समाचार प्रवासी भारतीयों को भेजे गए व्हाट्सएप पोस्ट के माध्यम से विश्व के कौने-कौने में पहुंचा तो समस्त विश्व स्तब्ध रह गया। नेट जियो, डिस्कवरी और हिस्ट्री चैनल वाले अपने अभिलेखागारों में अभी तक बनाई गई फिल्मों के अध्ययन में व्यस्त हो गए।

नवीन प्रतिपादित सिद्धांतों के स्पष्टीकरण के लिए घने जंगलों में गुप्त कैमरे लगाए गए जिन पर वैज्ञानिक चाय और कॉफी पीकर रात-दिन आंखों को गड़ाए बैठे रहे। कुछ भी नया न मिलने की खीज और अवसाद के लक्षण उनके मुख पर तथा हाव-भाव में परिलक्षित होने लगे थे। शांति के लिए बराक ओबामा को नोबेल पुरस्कार देने वाली समिति संभावित परिस्थितियों को लेकर आशंकित थी। कहीं ऐसा तो नही कि गांधी के अतिरिक्त हमने एक और भारतीय को अनदेखा कर दिया? ऐसा क्या था जो मंत्रिवर को ज्ञात था परंतु शेष विश्व इक्कीसवी सदी में भी अनभिज्ञ था। समय निकट आता जा रहा था। कौतूहल बढ़ता जा रहा था।

अंतत: समस्त विश्व के ज्ञानीजनों ने सीबीआई का अनुसरण कर इस केस में भी क्लोज़र रिपोर्ट प्रस्तुत कर मंत्रीजी के सिद्धांतों को क्लीन चिट देने का निर्णय किया। यद्यपि मंत्रीजी का यह कथन, सिद्धांत न हो कर सिद्धहंता सिद्ध हो रहा था, परंतु क्या करते। अज्ञानी विश्व ने शताब्दियों से जिसे सत्य समझा, उसे सिद्ध करने वाले साक्ष्य उपलब्ध थे ही नहीं। समस्त ज्ञानी-विज्ञानी विश्व एक ओर, हमारे मंत्रीजी एक ओर। उन सभी ने हमारे मंत्रीजी से करबद्ध अभयदान की अपेक्षा रखते हुए स्वीकार किया कि, हे न्यायमूर्ति! आप उचित कह रहे हैं.... जो दिखे वही सत्य है।

हमने गत तीन हजार वर्षों के आलेख, किंवदंतियों, लोककथाओ का अध्ययन किया, परंतु यह सिद्ध नही हुआ कि कभी भी, किसी ने भी बंदर को मनुष्य में परिवर्तित होते हुए देखा हो। अत: बंदर हमारे पूर्वज नहीं हो सकते। कपि नहीं, कदापि नही। यह बात अलग है कि कुछ मनुष्यों को गधे और उल्लू जैसी बातें करते सुना है... पर उससे कुछ सिद्ध नहीं होता।
 
॥इति॥ 
 
(लेखक मैक्स सुपर स्पेश‍लिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली में श्वास रोग विभाग में वरिष्ठ विशेषज्ञ हैं)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

जीवन की ऊर्जा का मूल प्रवाह है आहार

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डाक्टर्स और एक्सपर्ट

इतना चटपटा चुटकुला आपने कभी नहीं पढ़ा होगा: इरादे बुलंद होने चाहिए

આગળનો લેખ
Show comments