* हस्तरेखा ज्ञान : हथेली के पर्वत बताते हैं आपकी सफलता...
* अनामिका अंगुली के मूल में तथा हृदय रेखा के ऊपर का भाग सूर्य पर्वत कहलाता है।
* यदि सूर्य पर्वत विकसित है तो सफलता का सूचक होता है।
* हाथ में सूर्य पर्वत का न होना व्यक्ति के लिए साधारण स्थिति व उपेक्षित जीवन का परिचय होता है।
* सूर्य पर्वत का विकास ही मनुष्य को प्रतिभावान और यशस्वी बनाता है।
* सूर्य पर्वत यदि पूर्णरूपेण उन्नत, विकसित तथा आभायुक्त हो तो ऐसा जातक उच्च स्थान पर पहुंचने वाला होता है।
* ऐसा जातक हंसमुख तथा मित्रों में घुल-मिलकर चलने वाला होता है।
* ऐसे जातक विख्यात होकर जनसाधारण में लोकप्रिय होते हैं।
* ये व्यक्ति सफल कलाकार, श्रेष्ठ संगीतज्ञ, यशस्वी चित्रकार भी होते हैं। इनमें प्रतिभा जन्मजात होती है।
* व्यावहारिक दृष्टि से ये ईमानदार तथा वैभवशाली जीवन जीने के इच्छुक होते हैं।
* ऐसे जातक सफल व्यापारी एवं उत्तम आय वाले होते हैं।