Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए ट्रंप ने रखी एक शर्त

व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए ट्रंप ने रखी एक शर्त

DW

, शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (11:12 IST)
राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की जीत हो चुकी है हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक सार्वजनिक रूप से हार नहीं मानी है। इस बीच ट्रंप ने कहा कि इलेक्टोरल कॉलेज अगर बिडेन की जीत की पुष्टि करता है तो वह 'गलती' होगी।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की जीत की आधिकारिक पुष्टि करता है तो वे व्हाइट हाउस छोड़ देंगे। जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट में वे हारते हैं तो क्या वे व्हाइट हाउस छोड़ देंगे, इस पर ट्रंप ने कहा कि निश्चित रूप से मैं करूंगा और आप जानते हैं। आगे उन्होंने जोर देकर कहा कि इस दौरान काफी चीजें होंगी, जो नतीजों को बदल देंगी।
 
हार के बावजूद ट्रंप ने कहा कि अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हारने वाला उम्मीदवार परंपरा के मुताबिक हार पर भाषण देता आया है लेकिन उन्होंने इस तरह का कोई भाषण अब तक नहीं दिया है। हार मानने के बजाय उन्होंने कई मुकदमे दायर किए हैं और चुनावों में बड़े पैमाने पर कथित धांधली के आरोप लगाए हैं। हालांकि कई मुकदमे खारिज भी हो गए हैं। राज्य के चुनाव अधिकारियों ने चुनाव में कथित धांधली के आरोपों को खारिज किया।
 
ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अगर वे व्हाइट हाउस छोड़ भी देंगे तो वे कभी औपचारिक रूप से हार स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार करना बहुत कठिन होगा, क्योंकि हम जानते हैं कि बड़ी धांधली हुई है। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि समय हमारे साथ नहीं है। उन्होंने कहा अगर इलेक्टोरल कॉलेज बिडेन का चुनाव करता है तो वो 'गलती' करेगा।
 
ट्रंप ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे 20 जनवरी को बिडेन के शपथ समारोह में शामिल होंगे या नहीं? उन्होंने कहा कि वे इसका जवाब जानते हैं लेकिन अभी इसे साझा नहीं करना चाहते हैं।
 
बिडेन-ट्रंप को कितने वोट?
 
3 नवंबर को अमेरिका में हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन को अब तक 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं और ट्रंप को 232 वोट मिलने का अनुमान है। अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। इलेक्टोरल कॉलेज मतों पर आखिरी फैसला करने के लिए 14 दिसंबर को बैठक करेगा और इसी के साथ बिडेन की जीत की पुष्टि हो जाएगी।
 
गौरतलब है कि 23 नवंबर को राष्ट्रपति ने औपचारिक तौर बिडेन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। ट्रंप ने जनरल सर्विसेस एडमिनिस्ट्रेशन की प्रमुख से कहा था कि सत्ता सौंपने के लिए जो किया जाना चाहिए, वो करें। इसके बाद जीएसए ने जो बिडेन को चिट्ठी लिखी थी और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में शामिल होने का न्योता दिया था।
 
एए/सीके (एएफपी, डीपीए)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'लव जिहाद' अध्यादेश के औचित्य पर क्यों उठ रहे हैं सवाल