Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कोरोना वायरस के टीके के मामले में आगे रहना चाहता है भारत

Webdunia
शुक्रवार, 22 मई 2020 (09:45 IST)
रिपोर्ट : मुरली कृष्णन
 
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक संभावित वैक्सीन का भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बड़े स्तर पर निर्माण शुरू कर चुकी है। सीईओ आदर पूनावाला से डीडब्ल्यू ने पूछा कि कितनी जल्दी कोविड-19 का टीका तैयार होने की उम्मीद है?
ALSO READ: कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के कितने करीब पहुंची दुनिया?
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, एसआईआई के सीईओ आदर पूनावाला इन दिनों बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। सीरम इंस्टीट्यूट मात्रा के हिसाब से पूरी दुनिया में वैक्सीन का सबसे बड़ा निर्माता है। संस्थान ने नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ एक कैंडिडेट वैक्सीन का निर्माण शुरू भी कर दिया है। यह कैंडिडेट वैक्सीन लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है।
 
ऑक्सफोर्ड के रिसर्चरों ने अप्रैल में अपने कैंडिडेट वैक्सीन 'ChAdOx1 nCoV-19' का परीक्षण 1,110 लोगों पर शुरू किया। इन लोगों पर हुए ट्रॉयल के नतीजों से पता चलेगा कि टीका कितना असरदार है और क्या इसके कोई दुष्प्रभाव भी हैं?
 
डीडब्ल्यू के साथ बातचीत में पूनावाला ने उम्मीद जताई कि वैक्सीन के निर्माण में भारत एक निर्णायक भूमिका निभाएगा। ट्रॉयल सफल रहा तो अक्टूबर तक कंपनी 4 करोड़ टीके तैयार कर लेगी। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट हर साल 1.5 अरब वैक्सीन डोज का निर्माण करता है। कंपनी फिलहाल 165 देशों के लिए करीब 20 तरह के टीके बनाती है।

ALSO READ: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर टॉप के वैज्ञानिक ने ऐसा क्यों कहा?
डीडब्ल्यू : ट्रॉयल पूरा होने से पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन कैंडिडेट का निर्माण क्यों शुरू कर दिया?
 
आदर पूनावाला : यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि हम मैन्युफैक्चरिंग में आगे रहें और पर्याप्त डोज उपलब्ध कराए जा सकें। इनका वितरण ट्रॉयल के सफल होने के बाद ही शुरू होगा और जब यह साबित हो चुका होगा कि वैक्सीन असरदार है और इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है।
 
हम इसी महीने (मई से) भारत में खुद भी अपने ह्यूमन ट्रॉयल करवा रहे हैं। शुरुआती परीक्षणों का फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि क्या वैक्सीन काम करती है, इम्यून सिस्टम को अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित करती है और इसके कोई बड़े साइड इफेक्ट तो नहीं हैं?
ALSO READ: अमेरिका ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन के मानव परीक्षण का दावा, कहा- मिले अच्छे संकेत
आपको ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के सफल होने का कितना भरोसा है?
 
पूरी दुनिया में बायोटेक और रिसर्च टीमें इस समय 100 से भी अधिक संभावित कोविड-19 कैंडिडेट वैक्सीन विकसित करने में लगी हैं। इनमें से कम से कम 6 का प्रारंभिक टेस्ट इंसानों पर शुरू हो चुका है जिन्हें फेज 1 क्लिनिकल ट्रॉयल कहा जाता है।
 
वैसे तो 'ChAdOx1 nCoV-19' कहे जाने वाले ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को अब तक कोविड-19 के संक्रमण से बचाने में प्रभावी साबित नहीं किया गया है, लेकिन प्रीक्लिनिकल ट्रॉयल फेज में अच्छे नतीजे दिखाने और ह्यूमन ट्रॉयल फेज में बढ़ने के समय ही सीरम में हमने इसका निर्माण शुरू करने का फैसला लिया। इसके कई संकेत मिले हैं कि ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित टीका अच्छा है।
 
इस वैक्सीन की तकनीक पहले सफल रही है और हमें आशा है कि यह सुरक्षित भी होगी। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्लिनिकल ट्रॉयल में शामिल करने की जरूरत है ताकि टीके के असर को साबित किया जा सके। लेकिन इतनी जल्दी वैक्सीन के लिए एक संभावित कैंडिडेट मिलना ही अपने आप में खुशी की बात है।
अगर हम जल्दी से जल्दी एक टीका बना भी लेते हैं, क्या आपको लगता है कि उसके अरबों डोज तैयार करना एक चुनौती होगा?
 
फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि बाकी के निर्माता तब क्या करेंगे लेकिन हम इसकी कीमत कम ही रखेंगे। हमने प्रतिमाह 40 से 50 लाख डोज के निर्माण का लक्ष्य रखा है। ट्रॉयल सफल रहे तो इसके बाद हम अपनी क्षमता को बढ़ाकर प्रतिमाह 1 करोड़ डोज के निर्माण तक ले जाना चाहते हैं। सितंबर-अक्टूबर तक हम प्रतिमाह 2 से 4 करोड़ डोज का निर्माण करने का अनुमान लगा रहे हैं।
ALSO READ: क्या ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन से गई महिला वैज्ञानिक की जान... जानिए सच...
ट्रॉयल सफल रहे तो हम अपने उत्पाद भारत के अलावा जितने देशों में संभव हो वहां भेजना चाहेंगे। अपनी वैक्सीन को हम करीब 12 यूरो (13 अमेरिकी डॉलर) प्रति डोज की कीमत पर बेचना चाहेंगे। क्लिनिकल ट्रॉयल के लिए हम इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ साझेदारी कर रहे हैं और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ भी संपर्क में हैं। यह फैसला मैं भारत सरकार पर ही छोड़ता हूं कि वे किस देश को कब और कितने टीके उपलब्ध कराएंगे।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

આગળનો લેખ
Show comments