Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दलाई लामा मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव

DW
शनिवार, 2 जनवरी 2021 (15:49 IST)
-रिपोर्ट राहुल मिश्र
 
कार्यकाल के आखिरी दिनों में भी ट्रंप प्रशासन चीन को लेकर चौकन्नी निगाह रखे हुए है। हाल ही में शिनजियांग और ताइवान पर कई सख्त कदम उठाने के बाद तिब्बतन पॉलिसी एंड सपोर्ट एक्ट 2020 पर भी डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए।
 
चीन इस बिल को लेकर काफी सशंकित रहा है और दबी जबान से इसका विरोध भी करता रहा है। हालांकि उसे यह पता है कि अमेरिकी सरकार के पास किए किसी बिल पर या उसके प्रावधानों पर उसका कोई जोर नहीं चलेगा। ट्रंप के हस्ताक्षर की खबर के बाद भी चीन ने इस पर अपना विरोध जताया और कहा है कि अमेरिकी सरकार के इस कदम से दोनों देशों के बीच संबंध और खराब होंगे।
 
दरअसल, तिब्बतन पॉलिसी एंड सपोर्ट एक्ट 2020 तिब्बत पॉलिसी एक्ट 2002 का ही परिमार्जित रूप है। तिब्बत पॉलिसी एक्ट 2002 जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में पास किया गया था। 2020 का एक्ट पहले से काफी सख्त है और उम्मीद की जाती है कि तिब्बत को लेकर चीन पर दबाव बनाने में भी यह कारगर होगा।
 
इस बिल के तहत अमेरिका ने इस बात की वचनबद्धता दोहराई है कि 14वें दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन में तिब्बती बौद्ध समुदाय की ही बात सुनी जाए और चीन का उसमें बेवजह और गैरजिम्मेदाराना दखल न हो। इन दोनों बातों को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब तिब्बती मामलों के अमेरिकी सरकार के विशेष को-ऑर्डिनेटर रॉबर्ट डेस्ट्रो को सौंप दी गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय में इस बात पर कूटनीतिक समर्थन जुटाना भी अब को-ऑर्डिनेटर रॉबर्ट डेस्ट्रो के कार्यक्षेत्र में आएगा। माना जा सकता है कि अगर अमेरिका और चीन के संबंध आगे आने वाले दिनों में बदतर होते हैं तो तिब्बत का मुद्दा आग में घी भी बन सकता है और जंगल की आग भी।
 
दलाई लामा तिब्बती बौद्ध समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु हैं। वर्तमान दलाई लामा, तेनजिन ग्यात्सो, जो कि तिब्बती बौद्ध समुदाय के 14वें दलाई लामा हैं, 1959 में चीन से भारत आ गए थे और तब से भारत में ही निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 1959 से 2012 तक वे निर्वासित तिब्बती सरकार-केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सर्वोच्च प्रशासक भी रहे। उनके बाद उनका कार्यभार उनके उत्तराधिकारी लोबसांग सांगे ने संभाल लिया है, जो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में प्रधानमंत्री की हैसियत से केंद्रीय तिब्बती प्रशासन का कामकाज देख रहे हैं।
 
14वें दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चीन और तिब्बती समुदाय में खासा विवाद और मतभेद रहा है। 15वें दलाई लामा को लेकर अब तक 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने कोई ठोस सुराग नहीं दिए हैं, न ही उन्होंने यह साफ किया है कि उनके उत्तराधिकारी की पहचान कैसे हो। चीन इस मुद्दे पर काफी दिलचस्पी के साथ जुटा है। 1995 में ही चीन ने दलाई लामा या तिब्बती बौद्ध समुदाय से बिना किसी बातचीत और बहस मुबाहिसे के 11वें पंचेन लामा की घोषणा कर दी। दलाई लामा ने चीनी पंचेन लामा को यह कहकर अमान्य करार दिया कि अपना उत्तरधिकारी चुनना सिर्फ उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा है जिसे वे खुद और अपने चुने सहयोगियों की मदद से ही करेंगे।
 
चीनी सरकार ने यह भी कह दिया है कि उसे 15वें दलाई लामा का चयन करने का हक है। हालांकि एक ऐसी सरकार जिसका किसी धर्म से कोई सरोकार नहीं, उसकी धर्मगुरु के चयन में इतनी रुचि की वजह किसी से छुपी नहीं है।
 
चीन अपनी मर्जी का धर्मगुरु चुनकर एक तीर से दो शिकार करना चाह रहा है। एक तो यह कि नए धर्मगुरु के जरिए चीन निर्वासित तिब्बती सरकार को विफल करना चाहता है और दूसरा यह भी कि इससे तिब्बत में चीन का दबदबा और बढ़ जाए। चीन को मालूम है कि उसकी तिब्बत समस्या का रामबाण इलाज एक कठपुतली दलाई लामा ही है। तिब्बत के मोर्चे पर विफल और चारों ओर से आलोचना झेल रही चीनी सरकार के लिए इससे बेहतर कुछ हो भी नहीं सकता। यह बात और है कि यह काम चीन के लिए भी आसमान से तारे तोड़ लाने जितना ही कठिन है और चीन इससे वाकिफ भी है। ऐसे में यह अमेरिकी बिल उसके लिए और बड़ी अड़चनों का सबब बनेगा, इसमें कोई दोराय नहीं है।
 
इसके अलावा बिल में अमेरिकी सरकार के ल्हासा में अपना काउंसलेट खोलने की बात भी कही है और यह भी कहा गया है कि जब तक चीन अमेरिका को तिब्बत में अपना काउंसलेट नहीं खोलने देता, तब तक अमेरिका में भी चीन को कोई नया काउंसलेट खोलने की अनुमति नहीं होगी। इस मुद्दे पर चीन पहले से ही ऐतराज करता रहा है।
 
जाहिर है, वर्तमान दलाई लामा और उनके समर्थकों के लिए तिब्बतन पॉलिसी एंड सपोर्ट एक्ट 2020 एक बड़ी खबर है। इसकी एक वजह यह भी है कि एक्ट एक तरह से केंद्रीय तिब्बती प्रशासन को भी मान्यता देता है। इस संदर्भ में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे की नवंबर 2020 की यात्रा और व्हाइट हाउस में बैठक एक बड़ा कदम था। पिछले 60 वर्षों में वह ऐसा करने वाले निर्वासित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के पहले प्रधानमंत्री थे। बहरहाल, ट्रंप सरकार ने तिब्बत को लेकर बिडेन सरकार के सामने एक बड़ा रोडमैप रख दिया है। अब देखना यह है कि बिडेन इसी रास्ते पर चलते हैं या कोई और रास्ता तलाश करने की कवायद करते हैं? फिलहाल इतना तो साफ है कि दोनों ही परिस्थितियां बिडेन प्रशासन के लिए खासी चुनौतीपूर्ण होंगी।
 
(राहुल मिश्र मलाया विश्वविद्यालय के एशिया-यूरोप संस्थान में अंतरराष्ट्रीय राजनीति के वरिष्ठ प्राध्यापक हैं।)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल

भारत: क्या है परिसीमन जिसे लेकर हो रहा है विवाद

जर्मनी: हर 2 दिन में पार्टनर के हाथों मरती है एक महिला

ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करवाना चाहते हैं भारत के ये राज्य?

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगी बच्चों की डिजिटल हाजिरी

सभी देखें

समाचार

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

આગળનો લેખ
Show comments