Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

एक हफ्ते में 9 लाख कोरोना टेस्ट करेगा जर्मनी

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2020 (16:26 IST)
रिपोर्ट ईशा भाटिया सानन
 
कोरोना संकट से बखूबी निपटने को लेकर जर्मनी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। देश अब कोरोना टेस्ट की क्षमता को बढ़ाकर 9 लाख प्रति सप्ताह करना चाहता है।
 
जर्मनी अब तक कोरोना के कुल 25 लाख टेस्ट कर चुका है। 20 से 27 अप्रैल के बीच 4,67,137 टेस्ट हुए। इससे पहले 13 से 19 अप्रैल के बीच 3,23,449 और उससे पहले के 2 हफ्तों में कुल 4,08,173 टेस्ट हुए। 1 हफ्ते में 3 से 4 लाख का आंकड़ा काफी ज्यादा लग सकता है लेकिन ऐसा तब हुआ, जब देश टेस्ट करने की क्षमता को 7 लाख तक बढ़ा चुका था। अब इसे और भी ज्यादा बढ़ाने की बात की जा रही है। ऐसे में एक तरफ देश के मेडिकल सिस्टम की सराहना हो रही है, तो दूसरी ओर संसाधनों की बर्बादी को लेकर आलोचना भी हो रही है।
ALSO READ: जर्मनी की कंपनी ने शुरू किया Covid 19 के टीके का ट्रायल
टेस्ट न किए जाने की एक बड़ी वजह यह रही कि सरकार ने निर्धारित किया था कि सिर्फ उन्हीं लोगों का परीक्षण किया जाएगा जिनमें कोरोना जैसे लक्षण हों और जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों। जाहिर है, टेस्ट किट की बर्बादी को बचाने के लिए ऐसा कदम लिया गया था।
 
कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए जर्मनी के रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट की सलाह पर ही इस तरह का नियम बनाया गया था। लेकिन इस बीच इंस्टीट्यूट ने नियमों को बदलने की बात कही है। अब हल्के से लक्षण होने पर भी टेस्ट किया जा सकेगा।
ALSO READ: खुशखबरी! जर्मनी में शुरू होगा Corona के टीके पर क्लीनिकल परीक्षण
साथ ही रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट के लोथार वीलर ने चेतावनी दी है कि बिना किसी योजना के टेस्टिंग करने का कोई फायदा नहीं होगा। उनके अनुसार वृद्धाश्रमों और अस्पतालों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की जानी चाहिए क्योंकि यहां लोगों का संक्रमित होने का खतरा सबसे अधिक है। जर्मनी में टेस्ट न हो पाने की एक और वजह है यहां का स्वास्थ्य बीमा। 
 
कोरोना संकट के कारण बीमा कंपनियों पर अचानक ही बहुत खर्च आ गया है और वे किसी तरह इससे बचने की कोशिश कर रही हैं। शुरुआत में तो कंपनियों ने टेस्ट का खर्च उठाने से साफ साफ इंकार कर दिया था। लेकिन संकट बढ़ता देख इसे बदला गया। इस बीच कंपनियां सिर्फ उन्हीं मामलों में खर्चा उठाने को तैयार हैं जहां मरीज में भारी लक्षण दिख रहे हों।
ALSO READ: जर्मनी ने Corona virus से भारी नुकसान के लिए चीन को भेजा 149 बिलियन यूरो का बिल
कोरोना के रोगियों की बिना वेंटिलेटर तेज रिकवरी
 
जर्मनी के सरकारी न्यूज चैनल एआरडी से बातचीत में लोथार वीलर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सरकार से बातचीत के बाद इस समस्या का समाधान भी निकाला जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पान का भी मानना है कि बीमा कंपनियों को इस खर्च की जिम्मेदारी लेनी होगी। इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल में काम करने वालों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए उनके नियमित टेस्ट कराने की भी पैरवी की है।
 
करीब 1 महीना पहले जर्मनी में टेस्ट किए जा रहे लोगों में से 9 फीसदी पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि पिछले हफ्ते यह आंकड़ा गिरकर 5.4 फीसदी पर पहुंच गया। जर्मनी के लिए यह एक अच्छी खबर जरूर है लेकिन अन्य आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि संक्रमण दर एक बार फिर बढ़ने लगी है।
 
लॉकडाउन नियमों में छूट दिए जाने से पहले यह दर 0.7 हो गई थी लेकिन इस बीच यह 1 पर पहुंच चुकी है यानी इस वक्त हर एक व्यक्ति एक और व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है। चांसलर मर्केल पहले ही चेतावनी दे चुकी हैं कि संक्रमण दर के 1.3 हो जाने की स्थिति में जून तक देश के सभी अस्पताल अपनी सीमा तक पहुंच जाएंगे और सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा सकेंगी।
 
इस बीच जर्मनी ट्रैवल बैन को 14 जून तक बढ़ा चुका है और लॉकडाउन को भी 3 से 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 6 मई को चांसलर मर्केल आगे के कदमों के बारे में जानकारी देंगी।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

આગળનો લેખ
Show comments