Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पिता ने बेची बेटी, मां के पास वापस पहुंची

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (12:27 IST)
बांग्लादेश के चटगांव में नशे के लती एक पिता ने अपनी ही बेटी को बेच दिया। लेकिन मां की कोशिशों के बाद बेटी उसे वापस मिल गयी। बांग्लादेश की एक मां खुशी से चहक रही है क्योंकि उसकी बेटी उसे वापस मिल गयी है। कुछ समय पहले महिला के पति ने अपनी ही बेटी को बेच दिया था। पिता नशे का आदी है।
 
दस माह की बच्ची को उसके पिता ने एक बिना बच्चे वाले दंपति को बेच दिया। बेटी की मां नुसरत जहां ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरी बेटी वापस मिल गयी है। उसे मेरी गोद से छीना गया था। मैं इतने महीनों सो नहीं पायी।"
 
अपनी बेटी के गायब होने पर नुसरत को अपने पति पर शक हुआ था और उन्होंने अप्रैल महीने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। महिला का पति मेथाम्फेटामाइन का लती है। उस पर आरोप है कि उसने चटगांव  में अपने घर से बेटी चुरायी। पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर बच्चे के अपहरण और बेचने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
कोर्ट ने बेटी को मां को लौटने का फैसला सुनाया और बेटी मां को सौंप दी गयी। कोर्ट के क्लर्क मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि कोर्ट में बहुत ही भावुक कर देने वाले दृश्य थे। बेटी को गोद ली हुई मां से अलग कर उसकी असली मां को सौंप दिया गया। लेकिन क्योंकि बच्ची काफी वक्त नए माता पिता के पास रह रही थी इसलिए वह अपनी ही मां के पास जाने को राजी नहीं हो रही थी। जैसे ही बच्ची को सौंपा गया, वैसे ही बच्ची और मां फूट कर रोने लगे।
 
बच्ची की 20 वर्षीय मां ने कहा कि जिस दंपति ने बच्ची को गोद लिया था वह कभी भी आकर उससे मिल सकते हैं। उसने उनसे कहा, "मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।"
 
हाल ही के सालों में बांग्लादेश में ड्रग का सेवन बहुत अधिक मात्रा में बढ़ गया है। और सबसे गंभीर बात यह है कि किशोर इसके दलदल में फंस रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि लाखों लोग नशे के गिरफ्त में हैं। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा सेवन मेथाम्फेटामाइन और कैफेन का किया जाता है, जो दक्षिण एशिया के कई देशों से तस्करी से जरिए लाया जाता है।

- एसएस/ओएसजे (एएफपी)
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

આગળનો લેખ
Show comments