Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लॉकडाउन में क्या जरूरी नहीं हैं सैनिटरी पैड्स?

लॉकडाउन में क्या जरूरी नहीं हैं सैनिटरी पैड्स?

DW

, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (08:22 IST)
रिपोर्ट ईशा भाटिया सानन
 
ब्रिटेन के वेल्स में लॉकडाउन के तहत बाजारों में केवल जरूरत का सामान बेचने की अनुमति दी गई है। एक सुपर मार्केट ने इसके चलते सैनिटरी पैड्स की खरीद पर रोक लगा दी।
 
ट्विटर पर महिलाओं के हंगामा करने के बाद सुपर मार्केट को माफी मांगनी पड़ी है और सरकार को भी सफाई देनी पड़ी है। इस विवाद के पीछे है ब्रिटेन की जानी-मानी सुपर मार्केट चेन टेस्को। दरअसल, स्टोर में सैनिटरी पैड्स न खरीद पाने के कारण एक महिला ग्राहक ने ट्विटर पर टेस्को से इस बारे में सवाल किया। महिला ने लिखा कि क्या आप मुझे यह समझा सकते हैं कि आज (आपके स्टोर में) मुझसे यह क्यों कहा गया कि मैं पीरियड्स के लिए पैड्स नहीं खरीद सकती हूं? मुझे यकीन है कि महिलाओं के लिए यह जरूरत का सामान है। लेकिन मैं शराब खरीद सकती हूं। मुझे इसकी कोई तुक समझ में नहीं आ रही।
 
इसके जवाब में टेस्को ने लिखा कि हम समझ सकते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए ये नए नियम परेशानी का सबब बन सकते हैं। लेकिन हमें वेल्स सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के दौरान यह सामान न बेचा जाए। इस जवाब के बाद से कई महिलाओं ने ट्वीट कर आपत्ति दर्ज की जिसके बाद टेस्को को यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा, लेकिन अब इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। महिलाओं ने टेस्को के रवैये पर आपत्ति दर्ज की। एक महिला ने लिखा कि क्या टेस्को चाहेगा कि हम पीरियड्स के दौरान बिना पैड्स के उनके स्टोर में जाएं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह जरूरत का सामान नहीं है?
 
ब्रिटेन के वेल्स में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। इसमें सुपर मार्केट को केवल जरूरत का ही सामान रखने को कहा गया है ताकि भीड़ नियंत्रित की जा सके। ऐसे में सरकार ने कपड़े, खिलौने, किताबें और बिजली के सामान की बिक्री को फिलहाल बंद कर दिया है। दुकानों तक सूचना देरी से पहुंचने के कारण दुकानों और ग्राहकों में असमंजस का माहौल है कि आने वाले दिनों में बाजार में क्या मिलेगा और क्या नहीं?
 
सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद सरकार को भी बीच में आना पड़ा। वेल्स सरकार ने फौरन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि यह गलत है। पीरियड्स का सामान जरूरी है। सुपर मार्केट वे वह सामान बेच सकते हैं, जो केमिस्ट के यहां भी मिलता है। इसके कुछ ही मिनटों के बाद टेस्को ने भी ग्राहक ने माफी मांगते हुए कहा है कि कंपनी सैनिटरी पैड्स की अहमियत को समझती है और वह मामले की जांच कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के 5 ज्वलंत मुद्दे