Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जिम्बाब्वे के खिलाफ 99 पर ऑल आउट हुआ पाक तो शोएब ने ऐसे उड़ाया मजाक (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (02:32 IST)
हरारे:पाकिस्तानी बल्लेबाजी विश्वक्रिकेट में हमेशा मजाक का विषय बनी रहती है। वह तो भला हो बाबर आजम का जिन्होंने थोड़ी बहुत इज्जत अपनी बल्लेबाजी के कारण देश को दी है नहीं तो कोई भी शीर्ष बल्लेबाज रैंकिंग में नहीं दिखता है। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में वह भी टीम को शर्मनाक हार से नहीं बचा सके। 
 
पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी टी-20 मैच में जिम्बाब्वे के हाथों हारी। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ 120 रनों का लक्ष्य भी नहीं बना पायी और टी-20 मैच में 100 रन भी नहीं बना पायी। सिर्फ 99 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई। 
 
इसकी भरपूर आलोचना की रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए वीडियो में चुटकी लेते हुए कहा कि पहले टी-20 में पाकिस्तान ने हारने की बहुत कोशिश की लेकिन उसको सफलता इस मैच में मिली। 
 
पाक बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे समझ नहीं आता जब शॉट्स नहीं लग रहे होते तो छोटे टारगेट के लिए गेम रोकना इन्हें आता क्यों नहीं है। 
<

Vulnerability of middle order badly exposed. Batsmen couldn't tackle slow wicket. Embarrasing defeat. Have to come back stronger in the 3rd match.

Full video: https://t.co/6tLK7FZaZt#pakvzim #cricket #pakistan pic.twitter.com/10sY6J3BBJ

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 23, 2021 >
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 19 रन से दी शिकस्त
 
ल्यूक जोंग्वे (18 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दूसरे टी-२० मुकाबले में शुक्रवार को आसानी से 19 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
 
पाकिस्तान से पहला मैच 11 रन से गंवाने वाले जिम्बाब्वे ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की और 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन बनाये। जिम्बाब्वे ने फिर पाकिस्तान की टीम को 19.5 ओवर में मात्र 99 रन पर समेट दिया।
 
 
जोंग्वे ने 3.5 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 18 रन पर चार विकेट और रयान बुर्ल ने 21 रन पर दो विकेट निकाले। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 45 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाये। आजम 16वें ओवर में टीम के 78 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। पाकिस्तान ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 21 रन जोड़कर गंवा दिए। चार विकेट लेने वाले जोंग्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments